Advertisement Carousel

रायपुर में आज से ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान, पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट नहीं मिलेगा तेल

No Helmet No Petrol Rule In Raipur: लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के बीच हादसों पर लगाम लगाने और सड़क सुरक्षा के नियमों को लागू करने के लिए शासन-प्रशासन के साथ पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने कमर कस ली है। यह नया नियम बहुत से लोगों की परेशानी भी बढ़ा सकता है, लेकिन इससे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले जनधन के नुकसान को कम किये जाने का दावा किया जा रहा है।

पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला

No Helmet No Petrol Rule In Raipur:  दरअसल, पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने बैठक के बाद एक बड़ा फैसला लिया है और वह है फैसला है कि, अब हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालक को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। पेट्रोल पंप एसोसिएशन द्वारा लाया गया यह नियम आज यानी 1 सितंबर 2025 से लागू होगा। इसका मतलब ये है कि, अब पेट्रोल भरवाने के लिए हेलमेट होना अनिवार्य है। यह फैसला पेट्रोल पंप एसोसिएशन द्वारा लिया गया है। इसे सख्ती से लागू कराये जाने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।

विवाद करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

No Helmet No Petrol Rule In Raipur:  बताया जा रहा है कि, पेट्रोल पंपों पर बोर्ड भी लगाए जायेंगे आम बाइक सवारों को इस नए नियम के प्रति आगाह किया जाएगा। वहीं अगर किसी भी बाइक सवार ने पंप कर्मियों के साथ विवाद किया या बिना हेलमेट पेट्रोल की मांग तो ऐसे चालकों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की एसोसिएशन का यह फैसला किस तरह से लागू हो पाता है और पेट्रोल पंपों को आम वाहन चालकों का कितना सहयोग मिल पाता है।