Chhattisgarh Cabinet Expansion रायपुर: विष्णु देव साय मंत्रिमंडल का आज विस्तार हो गया. 3 नए मंत्रियों को राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. शपथ लेने वाले तीन नए मंत्री हैं गुरु खुशवंत साहेब, राजेश अग्रवाल और गजेंद्र यादव.
Chhattisgarh Cabinet Expansion सीएम ने किया मंत्रिमंडल विस्तार:
Chhattisgarh Cabinet Expansion आपको बता दें कि इन तीन मंत्रियों के शपथ ग्रहण से पहले विष्णु देव साय मंत्रिमंडल में सीएम के साथ कुल 11 मंत्री थे. कहा जा रहा है कि हरियाणा के फार्मूले को छत्तीसगढ़ में लागू कर तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. इस तरह से छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार कुल 14 मंत्री हो गए हैं. 90 विधानसभा सीट 15 फीसदी का आंकड़ा लेकर ज्यादा से ज्यादा 13 मंत्री बनाए जा सकते थे. अब हरियाणा फार्मूले को फॉलो करते हुए कुल 14 मंत्री बनाए गए हैं.
कौन हैं गजेंद्र यादव
- 1978 में हुआ गजेंद्र यादव का जन्म
- शुरुआती पढ़ाई लिखाई दुर्ग में हुई
- एमए तक की पढ़ाई PTRSU रायपुर से की
- यादव समुदाय के नेता माने जाते हैं गजेंद्र यादव
- 2023 विधानसभा चुनाव में गजेंद्र यादव बने विधायक
- गजेंद्र ने कांग्रेस के अरुण वोरा को हराया
कौन हैं गुरु खुशवंत साहेब
- गुरु खुशवंत साहेब आरंग से बीजेपी के विधायक हैं
- 2023 में शिवकुमार डहरिया को हराकर विधायक बने
- चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल
- गुरु खुशवंत साहेब की सतनामी समाज में गहरी पकड़
- सतनामी समाज के धर्मगुरु और प्रमुख नेता हैं गुरु खुशवंत साहेब
- गुरु खुशवंत साहेब ने की है एमटेक की पढ़ाई
- वर्षों से समाज सेवा में रहें हैं सक्रिय
- कुल संपत्ति : लगभग ₹2.08 करोड़
- देयता (ऋण) : लगभग ₹1.25 करोड़
- आपराधिक प्रकरण : कोई मामला दर्ज नहीं
कौन हैं राजेश अग्रवाल
- राजेश अग्रवाल अंबिकापुर से बीजेपी के विधायक हैं
- विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को हराया
- 94 वोटों से टीएस सिंहदेव को दी थी शिकस्त
- साल 2018 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुए थे शामिल
- साल 2023 में पहली बार बने विधायक
- राजेश अग्रवाल व्यवसाय से जुड़े रहे हैं
- शुरुआती शिक्षा भोपाल में हुई
- राजेश अग्रवाल के पिता का नाम चांदीराम अग्रवाल है
- राजेश अग्रवाल के पास कुल 10 करोड़ रुपये की संपत्ति है
- उनके खिलाफ कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है