Father Killed Daughter : यूपी के फिरोजाबाद में जसराना क्षेत्र में एक युवती को उसके पिता ने उसे कुल्हाड़ी से काट डाला। रात को घर में सोई बेटी अचानक उठकर बाहर गई तो पीछे-पीछे गए पिता ने उसे खेत में प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। आगबबूला होकर उसने कुल्हाड़ी से बेटी के गर्दन पर वारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद घर लौटा। गांव वालों ने जब बेटी के शव की सूचना दी तो घटनास्थल पर पहुंचकर रोता बिलखता रहा। पुलिस जांच के बाद कड़ाई से पूछताछ में पिता टूट गया और सच बता दिया।
Father Killed Daughter : जसराना के नगला जाट निवासी इंद्रपाल सिंह खेती का काम करता है। उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। सबसे छोटी बेटी नेहा बघेल (18) अपनी मां और बहन के साथ घर के बरामदे में सो रही थी। रात को नेहा उठकर बाहर निकल गई। पिता जग गया और उसे शक हो गया कि बेटी प्रेमी से मिलने गई होगी।
Father Killed Daughter : पिता कुल्हाड़ी लेकर बेटी की खोजबीन के लिए निकला। उसने बेटी को खेत में प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो आग बबूला हो गया। बेटी पर चिल्लाने लगा। इस बीच प्रेमी भाग गया लेकिन पिता ने गु्स्से में बेटी पर कुल्हाड़ी से वारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद चुपचाप घर लौट आया और सामान्य व्यवहार करने लगा।
Father Killed Daughter :
मंगलवार की सुबह गांव के लोगों ने बेटी की हत्या की सूचना दी तो मौके पर पहुंचकर रोने-बिलखने का नाटक करता रह। थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया। पुलिस ने तीन टीमें लगा दीं। कुछ ही घंटों में सबूतों के आधार पर पिता से पूछताछ शुरू की गई तो उसने बेटी की हत्या का सच बता दिया।