Hamirpur News उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के एक सरकारी विद्यालय परिसर में मृत कुत्ते का शव पड़ा होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह कुत्ता 15 अगस्त के दिन विद्यालय में बंद रह गया था और तीन दिन छुट्टी रहने के चलते विद्यालय नहीं खुला तो उसकी मौत हो गई. हद तो तब हो गई, जब स्कूल स्टाफ ने कुत्ते के शव को विद्यालय से हटवाने की कोशिश तक नहीं की. बच्चे दुर्गन्ध और सड़न के बीच विद्यालय में पढ़ने पहुंच गए तो टीचर्स स्टाफ ने बच्चों से ही कुत्ते को फेंकने के लिए कह डाला. इस काम के बदले 50 रुपए देने की पेशकश कर डाली, लेकिन बच्चों ने भी इस काम को करने से मना कर दिया.
Hamirpur News वायरल वीडियो मौदहा ब्लॉक के कुंहेटा गांव के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है, जहां स्वतंत्रता दिवस के दिन एक कुत्ते की आजादी छीन ली गई. विद्यालय प्रबंधन को झंडा रोहण के बाद स्कूल बंद कर घर भागने की इतनी जल्दी रही कि वो एक कुत्ते को विद्यालय के एक कमरे में बंद करके चले गए और जब विद्यालय तीन दिन बाद खुला तो कुत्ते का सड़ा गला शव मिला, जिससे भीषण दुर्गन्ध उठ रही थी. बच्चे उसी दुर्गन्ध के बीच पढ़ने को मजबूर रहे, लेकिन विद्यालय स्टाफ ने उसे हटवाकर फेंकवाने की जहमत नहीं उठाई.