Advertisement Carousel

‘स्कूल से कुत्ता बाहर फेंको, 50 रुपए मिलेगा इनाम’… मैडम ने बच्चों को दिया गजब का ऑफर

Hamirpur News उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के एक सरकारी विद्यालय परिसर में मृत कुत्ते का शव पड़ा होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह कुत्ता 15 अगस्त के दिन विद्यालय में बंद रह गया था और तीन दिन छुट्टी रहने के चलते विद्यालय नहीं खुला तो उसकी मौत हो गई. हद तो तब हो गई, जब स्कूल स्टाफ ने कुत्ते के शव को विद्यालय से हटवाने की कोशिश तक नहीं की. बच्चे दुर्गन्ध और सड़न के बीच विद्यालय में पढ़ने पहुंच गए तो टीचर्स स्टाफ ने बच्चों से ही कुत्ते को फेंकने के लिए कह डाला. इस काम के बदले 50 रुपए देने की पेशकश कर डाली, लेकिन बच्चों ने भी इस काम को करने से मना कर दिया.

Hamirpur News वायरल वीडियो मौदहा ब्लॉक के कुंहेटा गांव के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है, जहां स्वतंत्रता दिवस के दिन एक कुत्ते की आजादी छीन ली गई. विद्यालय प्रबंधन को झंडा रोहण के बाद स्कूल बंद कर घर भागने की इतनी जल्दी रही कि वो एक कुत्ते को विद्यालय के एक कमरे में बंद करके चले गए और जब विद्यालय तीन दिन बाद खुला तो कुत्ते का सड़ा गला शव मिला, जिससे भीषण दुर्गन्ध उठ रही थी. बच्चे उसी दुर्गन्ध के बीच पढ़ने को मजबूर रहे, लेकिन विद्यालय स्टाफ ने उसे हटवाकर फेंकवाने की जहमत नहीं उठाई.

Hamirpur News मैडम ने कुत्ता फेंकने के लिए 50 रुपए का ऑफर दिया

स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ने वाले एक छात्र किशन की मानें तो कुत्ता 15 अगस्त को स्कूल में घुसा था. इसके बाद दो दिन स्कूल बंद रहा. जब स्कूल खुला तो कुत्ता मर चुका था. बहुत बदबू आ रही थी. उसके पिता को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने एक सफाईकर्मी को भेजा, जिसने कुत्ता स्कूल से बाहर फेंकने के लिए 500 रुपए मांगा तो मैडम ने मना कर दिया, लेकिन उससे और उसके दोस्त छोटू से कहा कि वो दोनों मिलकर कुत्ता स्कूल से बाहर फेंक आओ तो उन्हें 50 रुपए का इनाम दिया जाएगा, लेकिन बच्चों ने मना कर दिया तो मैडम ने फिर कुत्ते के शव को वहीं पड़ा रहने दिया.

स्कूल में मृत पड़े कुत्ते का वीडियो वायरल

Hamirpur News क्लास में मृत कुत्ते का वीडियो वायरल होने के बाद विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है. वहीं शिक्षा विभाग के आलाधिकारी भी विद्यालय प्रबंधन में खासे खफा नजर आ रहे हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की मानें तो वीडियो उनके भी संज्ञान में आया है. पूरी घटना की जांच करवाई जा रही है और जो दोषी होगा उस पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.