Advertisement Carousel

नाबालिग लड़की ने दिया बच्चे को जन्म; जांच में पता चला पड़ोसी ने किया था बलात्कार

old man raped minor girl रायपुर: राजधानी में एक नाबालिग लड़की ने जिला अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया है। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि उसके साथ पड़ोस में रहने वाले एक वृद्ध ने रेप किया था, जिसे वह दादा कहकर बुलाती थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। मामला भाठागांव बीएसयूपी कालोनी का है।

old man raped minor girl

जानकारी के अनुसार, 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़की को उसके परिजन डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। गर्भवती लड़की का जब अस्पताल प्रशासन को पता चला तो इसकी गंभीरता को देखते हुए उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि नाबालिग के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाले 61 वर्ष के व्यक्ति ने रेप किया था, जिससे उसे गर्भ ठहर गया।

स्वजनों को नहीं थी जानकारी

old man raped minor girl यह जानकारी पीड़िता के स्वजनों को पहले नहीं थी। पीड़िता कई बार अपने परिजनों से पेटदर्द की शिकायत भी करते रही, लेकिन वे लोग खानपान के कारण तकलीफ होना सोचकर उसे दवा खिला देते थे। बार-बार पेटदर्द की शिकायत के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल लाकर जांच कराई तो पता चला कि वह गर्भवती है।

CWC से काउंसिलिंग में हुआ खुलासा

old man raped minor girl पुलिस ने इस मामले में नाबालिग से सच्चाई जानने के लिए सीडब्ल्यूसी से उसकी काउंसिलिंग कराई। इस दौरान उसने अपने साथ हुई पूरी घटना के बारे में बताया। इधर इस मामले में पुलिस का कहना है कि नाबालिग और वृद्ध के बीच मोबाइल से हुई बातचीत की रिकार्डिंग चेक की जा रही है।