CGPSC New Guidline : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने अपनी परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें कैंडिडेट्स के प्रवेश और वेशभूषा को लेकर सख्त नियम लागू किए गए हैं। यह पहली बार है जब सीजीपीएससी ने इस तरह के कड़े नियम लागू किए हैं।
नए नियम
– कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र में केवल पतले सोल वाली चप्पल या स्लीपर पहनने की अनुमति होगी, जूते पहनने पर रोक लगा दी गई है।
– कैंडिडेट्स को हल्के रंग की हाफ शोल्डर वाले कपड़े पहनने होंगे, काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जमुनी, मेहरून, बैंगनी और गहरी चॉकलेटी रंग के कपड़े प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।
– गर्ल्स कैंडिडेट सलवार कुर्ती या दुपट्टा पहन सकती हैं, लेकिन कुर्ती की बाहें छोटी और हाफ होनी चाहिए। साड़ी के साथ पहने जाने वाले ब्लाउज की बाहें भी हाफ होनी चाहिए।
– कान में किसी भी तरह की ज्वेलरी पहनने की अनुमति नहीं होगी। विवाहित महिलाएं एक नोज पिन और एक मंगलसूत्र धारण कर सकती हैं, लेकिन इसके अलावा किसी भी आभूषण या प्रतीक को धारण करने की अनुमति नहीं होगी।
CGPSC New Guidline : नियमों का उद्देश्य
CGPSC New Guidline : सीजीपीएससी ने इन नियमों को परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए लागू किया है। ये नियम सभी परीक्षाओं में लागू होंगे और लगभग 3 लाख कैंडिडेट्स को इनका पालन करना होगा।