Advertisement Carousel

रायपुर में धर्मांतरण को लेकर फिर बवाल:हिंदू संगठन ने घेरा मकान, प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म-परिवर्तन का आरोप

Conversion In Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्मांतरण-मतांतरण को लेकर फिर बवाल हुआ है। रविवार की सुबह सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुर बेड़ा में हिंदू संगठनों ने एक मकान का घेराव कर दिया। हिंदू संगठन ने मसीही समाज के लोगों पर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तरन कराने का आरोप लगाया।

Conversion In Raipur :

Conversion In Raipur :  साथ ही कहा कि इष्ट देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही हैं, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। मसीही समाज और हिंदू संगठन के बीच हो रहे विवाद की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिली। रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने 3 थानों की फोर्स को मौके पर रवाना किया है। मौके पर खुद सीएसपी-एएसपी रैंक के अधिकारी पहुंच रहे हैं।