Advertisement Carousel

रजत पाटीदार के साथ हुआ ‘खेला’, विराट कोहली तक ने किया फोन; फिर पुलिस को हल करना पड़ा मसला

Rajat Patidar Mobile Number रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार के साथ ‘खेला’ हो गया। उनका पुराना मोबाइल नंबर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के एक लड़के को अलॉट हो गया था। इसके बाद, पाटीदार को अजीबोगरीब सिचुएशन का सामना करना पड़ा। उन्हें पुलिस की मदद लेनी पड़ी और तब जाकर मसला हल हुआ। जिस लड़के को नंबर मिला था, उसका नाम मनीष है। मनीष और उसके दोस्त को शुरू में लगा कि कोई उसके साथ मजाक कर रहा है।

Rajat Patidar Mobile Number एक रिपोर्ट के अनुसार, पाटीदार का पुराना मोबाइल नंबर 90 दिनों से ज्यादा समय से एक्टिव नहीं था, जिसके कारण टेलीकॉम प्रोवाइडर ने उसे डीएक्टिवेट कर दिया। बाद में उस नंबर को गरियाबंद जिले के माडागांव में रहने वाले मनीष ने खरीदा था। मनीष ने जून के अंत में रिलायंस जियो सिम कार्ड एक्टिवेट किया था। एक्टिवेट होने के कुछ ही समय बाद मनीष और उसके दोस्त खेमराज ने देखा कि नए नंबर की व्हाट्सएप प्रोफाइल इमेज में पाटीदार की तस्वीर दिखाई दे रही है।

Rajat Patidar Mobile Number इसके बाद, क्रिकेट जगत की जानी-मानी हस्तियों के फोन मनीष के पास आने लगे। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने फोन किया। वे पाटीदार से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि शुरुआत में मनीष और खेमराज हैरान थे लेकिन उन्हें इस नंबर की अहमियत का अंदाजा नहीं था। उन्होंने इसे हंसी-मजाक में लिया। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब पाटीदार ने खुद मनीष से अपना पुराना नंबर वापस लेने के लिए संपर्क किया। पाटीदार ने युवक को पुराने नंबर की अहमियत के बारे में बताया। यह नंबर उनके कोचों, टीम के साथियों और करीबी लोगों के पास था।

Rajat Patidar Mobile Number

हालांकि, दोनों युवक संशय में रहे और मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “और हम एमएस धोनी हैं”। उन्होंने यह मानने से इनकार कर दिया कि फोन पर वाकई पाटीदार हैं। ऐसे में पाटीदार ने पुलिस भेजने की चेतावनी दी। दस मिनट के भीतर स्थानीय पुलिस मामले को सुलझाने के लिए मनीष के घर पहुंच गई। मामले की गंभीरता को समझते हुए मनीष और खेमराज ने पूरा सहयोग किया और सिम कार्ड उसके असली मालिक को लौटा दिया। खेमराज ने इस घटना को एक सपना सच होने जैसा बताया। उन्होंने टीवी चैनल से कहा, “गलत नंबर की वजह से मुझे कोहली से बात करने का मौका मिला। मेरे जीवन का लक्ष्य पूरा हो गया।”