Raipur Crime News :रायपुर, 10 अगस्त 2025: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र के पचरी गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक घर में मां-बेटी की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। मृतकों की पहचान बिंदा बाई चतुर्वेदी और उनकी बेटी उषा मनहरे के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर हत्या की आशंका जताई है और घटनास्थल को सील कर दिया है।
Raipur Crime News : पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर रात स्थानीय लोगों की सूचना पर खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घर के अंदर मां-बेटी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में दोनों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होने की बात सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Raipur Crime News : घटनास्थल की गहन जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम आज सुबह घर पहुंचेगी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। खरोरा थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही मामले की तह तक पहुंचा जाएगा।
Raipur Crime News :
इस घटना ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग और मृतकों के परिजन सदमे में हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।