Chhattisgarh Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में अगले 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Chhattisgarh Weather Update :  छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते से मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में लोगों को उमस और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उमस और गर्मी झेल रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने एक खुशखबरी दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अगले पांच दिनों तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

प्रेम-प्रसंग का Video बना बवाल, छात्रावास में घुस ग्रामीणों ने छात्रों से की मारपीट, अफसरों से भी धक्का-मुक्की, जानिए मामला

इन जिलों में हो सकती है बारिश

Chhattisgarh Weather Update:  मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों में बारिश की गतिविधि बनी रहेगी। वहीं प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान 30 डिग्री के ऊपर रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश में ह्यूमिडिटी की स्थिति बनी रहेगी।

Asia Cup 2025: 8 टीमें… 19 मुकाबले… भारत और पाकिस्तान के बीच भी होगी टक्कर… बस एक क्लिक में जानें एशिया कप से जुड़ी पूरी डिटेल्स

Chhattisgarh Weather Update  इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी होगी। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update वहीं, मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश के कई जिलों में अगले पांच दिनों तक बारिश हो सकती है। ऐसे में बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से छुटकारा मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश के कई जिलों में रुक-रूककर बारिश होगी। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि, वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और बिना आवश्यक कारण के खुले स्थानों पर न जाएं।