छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी बारिश की रफ्तार: रायपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी, अगले 24 घंटे भारी वर्षा की चेतावनी

Chhattisgarh Weather Update: राजधानी रायपुर (Raipur) में बीती रात हुई जोरदार बारिश के बाद मौसम बेहद सुहावना हो गया है। लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

नाबालिग लड़की को I Love You बोल देना यौन उत्पीड़न नहीं: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

Chhattisgarh Weather Update: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, तटीय पश्चिम बंगाल (West Bengal) और उससे लगे बांग्लादेश (Bangladesh) के तटवर्ती क्षेत्रों में बने अवदाब (Low Pressure Area) के चलते छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। यह सिस्टम अब गंगीय पश्चिम बंगाल (Gangetic West Bengal), उत्तर उड़ीसा (Odisha) और झारखंड (Jharkhand) की ओर बढ़ रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ पर इसका असर पड़ रहा है।

कहां-कहां जारी हुआ अलर्ट?

मौसम विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ऑरेंज (Orange Alert) और यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिले, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर।

सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता; 4 नक्सली गिरफ्तार, IED प्लांट और जवानों को नुकसान पहुंचाने में थे शामिल

Chhattisgarh Weather Update:

यहां तेज़ हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा), आकाशीय बिजली और भारी बारिश हो सकती है। यलो अलर्ट वाले जिले: सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव आदि। यहां मध्यम बारिश की संभावना है।

तापमान और पिछले 24 घंटे का हाल

बीते 24 घंटों में राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान दुर्ग का न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

रायपुर में आज का मौसम

Chhattisgarh Weather Update: राजधानी रायपुर में दिनभर बादल छाए रहेंगे। तापमान (Temperature) 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिनभर हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफान की स्थिति बन सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

होटल में 500 रुपए की नोट पर ड्रग्स का सेवन कर रही लड़की, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सिंनोप्टिक सिस्टम की स्थिति

  • एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण (Upper Air Cyclonic Circulation) उत्तर छत्तीसगढ़ में 4.5 से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला है।
  • मानसून द्रोणिका जम्मू (Jammu) से लेकर कोलकाता (Kolkata) होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जो पूरे मध्य और पूर्वी भारत को प्रभावित कर रही है।
  • एक अन्य द्रोणिका हरियाणा (Haryana) से लेकर उत्तर छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है, जो 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

सावधानी जरूरी

राज्य के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और तेज़ हवाओं की आशंका के चलते प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। खेतों में काम करने वाले किसानों और खुले में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।