Naxalites Arrest In Sukma: सुकमाः छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद से प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। नक्सल विरोधी अभियान के तहत चार खूंखार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इन नक्सलियों की सुरक्षाबलों को काफी लंबे समय से तलाश थी। सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोड़नगुड़ा बेदरे गांव से चार नक्सलियों तामु जोगा (25), पुनेम बुधरा (24), मड़कम भीमा (23) और मिड़ियम आयतु (24) को गिरफ्तार किया गया है।
