Raipur Viral Video: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती 500 रुपए के नोट का उपयोग करते हुए पाउडर (संभावित MDMA/कोकीन) की लाइन बनाती है और फिर उसे चाटती है। इस दौरान युवती किसी से फोन पर भी बात कर रही है। यह पूरी घटना कमरे के बाहर से मोबाइल से बनाए वीडियो में रिकॉर्ड की गई है।
Raipur Viral Video: वीडियो सामने आने के बाद यह बात स्पष्ट है कि होटल कारोबारी नशेड़ियों, जुआरियों और संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों को होटल का कमरा नियमों को दरकिनार करके किराए पर दे रहे हैं। पुलिस की समझाइश और सख्ती के बाद भी कारोबारी नियम तोड़ रहे हैं।
Raipur Viral Video:
MDMA यानी मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन (MDMA) या मेफेड्रोन या एक्सटेसी। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और जया शाह के वॉट्सऐप चैट से इसकी चर्चा शुरू हुई। इसके एक ग्राम की कीमत करीब 15 हजार रुपए है।
नशा करने वालों के बीच इसके और भी कोड नेम है। इसे लेने के बाद दिमाग में नशा चढ़ता है। मदहोशी आती है। अधिकतर लोग इसे मस्ती के लिए लेते हैं। ज्यादा मात्रा में एक साथ लेने पर यह जान के लिए खतरा तक बन सकती है।