Hareli Tihar: छत्तीसगढ़ में त्योहारों की शुरुआत ‘हरेली’ से होती है. आज प्रदेश में धूम-धाम से हरेली तिहार मनाया जा रहा है. वहीं सीएम CM हॉउस में विशेष आयोजन किया जाएगा. जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कृषि यंत्रों एवं औजारों की पूजा करेंगे, जो हरेली पर्व की मुख्य परंपरा रही है.
जानिए क्या है हरेली?
- सावन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को हरेली पर्व मनाया जाता है.
- इस दिन खरीफ फसल के लिए खेती-किसानी का काम लगभग पूरा हो जाता है.
- हरी-भरी फसल की सुरक्षा के लिए किसान हरेली तिहार मनाते हैं.
- इस दिन कृषि औजारों जैसे, नांगर, कोपर, दतारी, टंगिया, बसुला, कुदारी, सब्बल को साफ कर पूजा की जाती है.
- महिलाएं गुड़ का चीला बनाती हैं जिसका भोग कृषि औजारों और पशुधन को लगाया जाता है.
Hareli Tihar: पिछले साल सीएम हाउस में थी धूम
Hareli Tihar: 2024 में हरेली त्योहार के मौके पर मुख्यमंत्री निवास में इसे धूमधाम से मनाया गया था. विष्णुदेव साय ने सीएम खुमरी पहनी. सीएम ने हरेली की पूजा पत्नी कौशल्या साय के साथ की. सीएम और उनकी पत्नी दोनों छत्तीसगढ़िया पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. विष्णुदेव साय ने धर्मपत्नी कौशल्या साय और परिवार के लोगों के साथ तुलसी माता, नांगर, कृषि औजारों और उपकरणों, गेड़ी की पूजा कर अच्छी फसल, किसानों और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की.