Raipur News रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई जा रही है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान एक प्रकरण में आवेदिका ने बताया कि वह पिछले छह महीने से अपने पति से अलग रह रही है। उसके पति का किसी और महिला के साथ अवैध संबंध है।
Raipur News महिला ने आयोग के सामने बाताया कि पति उसे तलाक देने की धमकी दे रहा है। वहीं जो दूसरी महिला है उसका उसके पति से पहले ही तलाक हो चुका है। उसे उसके माता-पिता ने भी छोड़ दिया है।
Raipur News
Raipur News मामले में आयोग ने दूसरी महिला को सुधरने का मौका देते हुए नारी निकेतन भेजने का आदेश दिया। साथ ही उसे समझाइश दी गई कि वह भविष्य में आवेदिका और उसके पति के परिवार में दखलंदाजी नहीं करेगी। सुनवाई में महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, लक्ष्मी वर्मा, सरला कोसरिया, ओजस्वी मंडावी उपस्थित रहीं।