Raipur Road Accident : नया रायपुर के मंदिर हसौद थाना इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की मौत हो गई। यह घटना सत्य साई अस्पताल के पास हुई, जहां निखिल अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर जा रहा था, तभी उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि बुलेट के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की जानकारी
– निखिल कश्यप 19 साल के थे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे के रिश्ते में मंत्री केदार कश्यप के भतीजे लगते थे।
– हादसे में निखिल की मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है।
– पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
– पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
Raipur Road Accident : पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसे के वक्त बाइक की रफ्तार कितनी थी और डिवाइडर से टकराने का क्या कारण था। पुलिस घायल युवक का बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही है।
Raipur Road Accident : शोक की लहर
Raipur Road Accident : इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है। निखिल के परिवार और दोस्तों में शोक की लहर है।