Wife kills husband : दिल्ली: क्या कोई पत्नी किसी और के प्यार में अपने पति का कत्ल कर सकती है? सुनने में कितना अजीब लगता है कि जिसके साथ सात जन्मों के साथ का वादा किया, किसी और के लिए उसी को मार दें। दिल्ली में ऐसी ही बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इसमें आरोपी महिला अपने पति के भाई यानी देवर के प्यार में पड़ गई। बस फिर क्या था उसने अपने सुहाग को उजाड़ने का फैसला कर लिया। उसने जो तरीका अपनाया वो तो और भी झकझोर के रख देने वाला था। आरोपी महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर पहले पति को नशीली दवा देकर बेहोश किया, फिर करंट के झटके देकर मार डाला।
देवर के लिए पति की हत्या
दिल्ली के द्वारका इलाके का पूरा मामला है, जहां महिला पर देवर के साथ मिलकर पति को मारने के आरोप लगे हैं। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 13 जुलाई को करन देव को उत्तम नगर के माता रूपरानी मग्गो अस्पताल में लाया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। अस्पताल ने पुलिस को बताया कि करन की मौत करंट लगने से हुई है। शुरुआत में करन के परिवार को किसी पर शक नहीं था। उन्होंने पोस्टमार्टम भी नहीं कराने का फैसला किया।
ऐसे खुल गया पूरा राज
Wife kills husband : हालांकि, करन के छोटे भाई कुणाल को अपनी भाभी और उसके कथित प्रेमी राहुल देव के बीच रिश्तों का शक था। उसे कुछ मैसेज दिखे थे, जिससे वो आशंकित था। राहुल, करन का चचेरा भाई है। इन मैसेज को देखकर कुणाल को शक हुआ। इसी के बाद उसने मामले की जांच को लेकर मांग उठाई। पुलिस अधिकारियों ने पड़ताल के बाद बताया कि सुष्मिता और राहुल ने मिलकर करन को नींद की गोलियां दीं। फिर, उन्होंने घर में ही बिजली के तार से करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस के मुताबिक, हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सुष्मिता अपने ससुराल वालों के पास पहुंची। उसने कहा कि करन अचानक गिर गया। तुरंत ही परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि करन की मौत करंट लगने से हुई है। लेकिन, कुणाल को यह बात ठीक नहीं लगी।
Wife kills husband : पलाश ने कहा- जाच आग बढ़गा
Wife kills husband : 16 जुलाई को कुणाल ने पुलिस को सारी बात बताई और सुष्मिता और राहुल के बीच हुई चैट और बातचीत का भी जिक्र किया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच नए सिरे शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने वारदात की बात स्वीकार कर ली। भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत हत्या का मामल… दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और भी जानकारी सामने आएगी।