Raipur News : रायपुर के मंदिर हसौद के पेट्रोल पंप में लूट और हत्या मामले में पुलिस से डिलीवरी कंपनी फ्लिपकार्ट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चाकू सप्लाई वाले डिलीवरी बॉय से लेकर पूरी प्रक्रिया में शामिल एरिया मैनेजर तक के खिलाफ नामजद फिर की गई है।
Raipur News : एडिशनल एसपी नया रायपुर विवेक शुक्ला ने बताया कि पहले ही डिलीवरी कंपनियों को बैठक लेकर ऑनलाइन चाकू डिलीवरी ना करने को लेकर हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद पुलिस की बातों का पालन नहीं हो रहा है। मंदिर हसौद में इस हफ्ते जो पेट्रोल पंप में जो हत्या की गई उसमें आरोपियों ने जो चाकू इस्तेमाल किया वह फ्लिपकार्ट से मंगाया गया था और इसकी ऑनलाइन डिलीवरी की गई थी। इसीलिए फ्लिपकार्ट के एरिया मैनेजर, स्टोर मैनेजर, डिलीवरी बॉय सभी को मिलाकर कुल 6 लोगों पर नामजद फिर की गई है।
Raipur News :
Raipur News : ऑनलाइन चाकू डिलीवरी करने वाली बाकि कम्पनियों के खिलाफ अब सीधे FIR कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी*
*01. गुलरेज अली पिता स्व० गुलेसर अली उम्र 42 वर्ष निवासी सीया रेसीडेंसी पचपेडी नाका रायपुर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।*
*02. मोहित कुमार पिता सतीश चंद उम्र 37 वर्ष निवासी ए-202 डालिलियन प्लाजा मोवा थाना पंडरी जिला रायपुर।*
*03. अभिजीत गोस्वामी पिता अर्धेदु गोस्वामी उम्र 37 वर्ष निवासी कृष्णा गेस्ट हाऊस रूम नं. 106 नियर कृष्णा लैण्ड मार्क कोटा रायपुर।*
*04. दिनेश कुमार पिता उत्तम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी अमलेश्वर थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग।*
*05. हरीशंकर साहू पिता बलीराम साहू उम्र 28 वर्ष निवासी बकतरा थाना अभनपुर जिला रायपुर।*
*06. आलोक साहू पिता सुखलाम्बर साहू उम्र 23 वर्ष निवासी लोधीपारा चौक के पास थाना पंडरी जिला रायपुर।*