Chhattisgarh News बलरामपुर (छत्तीसगढ़): नेशनल हाईवे-343 की खराब हालत को लेकर कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। इसी बीच मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष केपी सिंहदेव का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Chhattisgarh News उन्होंने कहा, “सुना है यहाँ के एसडीएम साहब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को उठाने की बात कर रहे थे। एसडीएम साहब को समझना चाहिए कि यह अंग्रेज़ी राज नहीं है। आज आप उठा लोगे, कल हमारी सरकार आएगी तो हम भी उठा सकते हैं।”
Chhattisgarh News
Chhattisgarh News इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है, वहीं सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। प्रशासन की ओर से अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।