Janjgir Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. सिर्फ 33 डिसमिल जमीन को लेकर एक देवर ने भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इसके बाद भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई, जहां वह अभी भी बेहोशी की हालत में है. देवर द्वारा कुल्हाड़ी से मारने का लाइव वीडियो भी सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, कुल्हाड़ी मारने वाले आरोपी की पहचान हितेंद्र तरुण के नाम से हुई है.
Janjgir Crime News आपको बता दें कि पिछले 15 दिन से 33 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते देवर हितेंद्र ने अपनी ही भाभी पर अनीता सूर्यवंशी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया है. यह वारदात 16 जुलाई रात 11 बजे हुई है. पुलिस से मिली जनाकरी के मुताबिक, दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, दोनों के घर आमने-सामने हैं. आरोपी देवर अपने बड़े भाई की 33 डिसमिल जमीन को 8 लाख में मांग रहा था, जब कि उस जमीन की कीमत बाजार में 14 लाख रुपए बताई जा रही थी.