Double murder in Abhanpur : राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर के बिरोदा गांव में मर्डर की सनसनी वारदात सामने आई है। डबल मर्डर केस से पूरे गांव में दहशत है। घर के अंदर बुजुर्ग दंपति की खून से सनी लाश मिलीं। आशंका जताई जा रही कि हत्यारे आरोपियों ने बुजुर्ग पति-पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतारा होगा। फिलहाल, पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।
Double murder in Abhanpur : घटना की सूचना पर अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। घटना स्थल पर एसीसीयू टीम, एफएसएल यूनिट, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। घटनास्थल से साबूत जुटाये जा रहे हैं। शुरुआती जांच में ये लग रहा है कि हत्या धारदार हथियार से की गई है। पूरी प्लानिंग के साथ दंपति की हत्या की गई है।