Devpahari waterfall लगातार हो रही बारिश के कारण छत्तीसगढ़ के अधिकांश जलप्रपात इन दिनों पूरे उफान पर हैं। कोरबा जिले का प्रसिद्ध देवपहरी जलप्रपात भी इनमें से एक है। सोमवार की शाम यहां घूमने आए पांच युवकों की जान उस समय खतरे में पड़ गई, जब अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वे बीच धारा में फंस गए। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और प्रशासन को सूचना मिल गई। तत्काल संयुक्त बचाव दल मौके पर पहुंचा और घंटों की मशक्कत के बाद पांचों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Devpahari waterfall जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के दो युवक और तीन युवतियां सोमवार को करीब चार बजे देवपहरी जलप्रपात घूमने आए थे। इस दौरान बारिश के कारण जलस्तर तेजी से बढ़ा और कुछ ही देर में पानी ने इन पांचों को चारों तरफ से घेर लिया। पानी का बहाव इतना तेज था कि बचने का कोई रास्ता नहीं था। सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल बचाव अभियान शुरू किया।
घंटों की मशक्कत के बाद पांचों युवकों को सुरक्षित बचा लिया
Devpahari waterfall
Devpahari waterfall पानी के तेज बहाव और फिसलन के बीच राहत दल ने बड़ी ही सावधानी और सूझबूझ के साथ एक-एक कर सभी युवकों को बाहर निकाल लिया। राहत की बात यह रही कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पांचों युवक-युवतियां पानी के बहाव में फंसे नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह वे डरे हुए हैं और मदद का इंतजार कर रहे हैं। बचाव दल ने समय रहते पहुंचकर सभी को सुरक्षित बचा लिया।