राजधानी के इस इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबे 6 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Delhi Building Collapse: दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार (12 जुलाई) को चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. मलबे के नीच 12 लोगों के फंसे होने की आशंका है. वेलकम इलाके के सीलमपुर ईदगाह रोड पर यह इमारत गिरी है. फिलहाल, मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. गनीमत की बात यह है कि अब तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है.

Delhi Building Collapse: फायर डिपार्टमेंट को शनिवार की सुबह 7:05 बजे कॉल के जरिए इस हादसे की सूचना दी गई थी. इसके बाद तुरंत अग्निशमन विभाग और दिल्ली पुलिस एक्टिव हुई और बचाव कार्य में लग गई.

3-4 लोगों को निकाला गया मलबे से बाहर

Delhi Building Collapse: फायर डिपार्टमें के मुताबिक, गली नंबर 5, जनता कॉलोनी, सीलमपुर में 4 मंजिला इमारत गिरी है. यह एक मकान था जो 30-35 गज में बना हुआ था. अब तक मलबे से 3-4 लोगों को निकाला जा चुका है और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Delhi Building Collapse:

फिलहाल, कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है, जिनके रेस्क्यू के लिए काम जारी है. फायर विभाग की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य चल रहा है.