छत्तीसगढ़ में बढ़े बिजली के दाम, जानिए सरकार ने कितने रुपये का दिया झटका

Chhattisgarh Electricity Price Hike: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग  ने शुक्रवार को सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में औसतन 1.89 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी. नई दरें एक जुलाई से प्रभावी हो गई हैं. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि वाम चरमपंथ प्रभावित जिलों में संचार व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मोबाइल टावरों को ऊर्जा प्रभार में 10 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है.

Chhattisgarh Electricity Price Hike: 

बयान में कहा गया है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों, बस्तर और दक्षिण क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण तथा सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण में संचालित अस्पताल, नर्सिंग होम और जांच केंद्रों के लिए प्रचलित विद्युत दरों के ऊर्जा प्रभार में दी जा रही पांच प्रतिशत की छूट को जारी रखा गया है.

घरेलू उपभोक्ता के लिए नई विद्युत दरें

  • 0 से 100 यूनिट तक प्रति यूनिट ₹4.10 पैसे प्रति यूनिट
  • 100 से 200 यूनिट तक ₹4.20 पैसे प्रति यूनिट
  • 201 से 400 यूनिट तक ₹5.60 पैसे प्रति यूनिट
  • 401 से 600 यूनिट तक ₹6.50 रुपये प्रति यूनिट
  • ₹601 यूनिट से अधिक पर ₹8.30 प्रति यूनिट

पुरानी विद्युत दर थी

  • 0 से 100 यूनिट पर ₹3.90 पैसे प्रति यूनिट
  • 101 से 200 यूनिट तक ₹4.10 पैसे प्रति यूनिट
  • और 201 से ₹400 यूनिट तक ₹5.50 पैसे प्रति यूनिट
  • 401 से 600 तक ₹6.50 पैसे प्रति यूनिट
  • 601 से उससे अधिक पर ₹8.10 पैसे प्रति यूनिट

घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली की नई दरें 

Chhattisgarh Electricity Price Hike:  घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों (Electricity Tariffs) में 0.10 रुपये से 0.20 रुपये प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है. इसका असर राज्य के लगभग 60 लाख उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. राज्य में बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण तीन सरकारी कंपनियां बिजली सेवाओं का प्रबंधन करती हैं.