छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार: रायपुर समेत कई जिलों में हो रही हल्की बारिश, खुशनुमा हुआ मौसम

Chhattisgarh Weather Update : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट किया जारी किया है। वहीं तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत है। अगले 24 से 48 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश दर्ज किया गया है।

Chhattisgarh Weather Update :

Chhattisgarh Weather Update :  मौसम विभाग के अनुसार, रुक-रुक कर तेज बारिश हो सकती है। रायपुर में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं वहीं रिमझिम बारिश का दौर भी जारी है। जबकि रायपुर और बिलासपुर में भारी बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। मौसम में हुए परिवर्तन के कारण 2–3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश में लगातार वर्षा की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान 27°C वहीं न्यूनतम तापमान 23°C बना हुआ है।

अगले पांच दिन मौसम मेहरबान

Chhattisgarh Weather Update :  वहीं बुधवार को प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। जबकि 15 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई थी। इसके अलावा बिलासपुर और कोरबा में तेज हवा चलेगी जबकि कांकेर और सुकमा जैसे जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। रायपुर और धमतरी समेत 15 जिलों में भी बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है। अगले पांच दिन तक प्रदेश में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।