Deepak Baij Mobile Stolen: PCC चीफ राजीव भवन में Nsui की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक ले रहे थे । वहाँ से उनका आई फ़ोन चोरी हो गया। ट्रैक करने पर पता चला की 200 मीटर दूर बंद किया गया है । बदमनामी के कारण किसी को बाहर बताने से मना किया गया है । पुलिस भी पहुंच गई है।
Deepak Baij Mobile Stolen: राजीव भवन में आयोजित nsui की बैठक से प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल चोरी हो गया है । शिक्षा का अधिकार को लेकर प्रदेश स्तर की बैठक बुलाई गई थी । जिसमें प्रदेश भर के nsui कार्यकर्ता पहुंचे थे ।
Deepak Baij Mobile Stolen:
बैठक से मोबाइल गायब होने की बात से बदनामी होगी इसलिए खबर बाहर न करने की हिदायत दी गई है। जांच के लिए थाना प्रभारी और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंच गौ है