Bharatmala Project Scam Case: भारतमाला परियोजना में सैंकड़ों करोड़ों रुपए के मुआवजा मामले में बड़ी खबर है। न्यायालय ने घोटाले के आरोपियों को हाजिरी के लिये उद्घोषणा जारी की है। यानी आरोपियों को कोर्ट में पेश होने का आदेश मिला है । घोटाले में आरोपी 6 SDM निर्भय कुमार साहू,RI शशिकांत कुर्रे, तहसीलदार लखेश्वर प्रसाद किरण, नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार साहू, पटवारी बसंती धृतलहरे, पटवारी लेखराम देवांगन के विरूद्ध हाजिरी की अपेक्षा करने संबंध में उद्घोषणा जारी की गई। आरोपियों को 29 जुलाई तक हाजिर होने का आदेश दिया गया है।
Bharatmala Project Scam Case:
Bharatmala Project Scam Case: बता दें की सभी आरोपियों को लगातार वारंट जारी किया जा रहा है लेकिन सभी फरार हैं। गिरफ्तारी नहीं होने जाँच पर सवाल खड़े होने लगे है की आख़िर आरोपियों को क्या बचने का समय दिया कंठा हैआरोपी वारंट तामिली से बच रहे हैं। इनके परिजनों द्वारा eow को जानकारी नहीं दी जा रही है।
पेश नहीं हुए तो सम्पत्ति हो सकती है सीज
Bharatmala Project Scam Case: अगर 29 जुलाई तक तक आरोपी पेश नहीं हुए तो इनकी राजस्व अधिकारियों संपत्तियों की जानकारी निकाली जाएगी। इसके बाद संपत्तियों को सीज किया जाएगा। परिजनों से पूछताछ की जाएगी। अगर फिर भी आरोपी पेश नहीं लौटते नहीं तो सीज संपत्ति निलाम की जा सकती है। बता दें की भारत माला परियोजना में मुआवजा घोटाले में अब मास्टर माइंड हरमीत सिंह खनूजा, विजय जैन,उमा तिवारी, केदार तिवारी समेत सिर्फ चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। अभी एक भी आरोपी अधिकारी गिरफ्तार नहीं किया गया है।