Indian Railways : यात्रीगण कृपया ध्यान दें… 28 जून को देर से चलेंगी 8 गाड़ियां, 29 जून को 6 ट्रेनें रद्द, देखे लिस्ट

Indian Railways :  रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में अधोसंरचना विकास का कार्य चल रहा है। जिस कारण आए दिन ट्रेनें लेट होती है और कुछ ट्रेनों को रद्द किया जाता है। संरक्षा कार्यों के चलते कुछ यात्री ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर प्रभावित रहेगा। रेलवे की ओर से सूचना दी गई है कि सिलियारी-मांढर सेक्शन में रेलवे ब्रिज पर स्लैब रिप्लेसमेंट और दाधापारा-बिलासपुर सेक्शन के बीच गर्डर लान्चिंग का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए ट्रैफिक सह पॉवर ब्लॉक लिया जा रहा है। 29 जून को छह ट्रेनें रद रहेगी। वहीं 8 ट्रेनें विलंब से चलेंगी।

28 जून को परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

  • 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस: गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी मार्ग से
  • 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस: नैनपुर-जबलपुर-कटनी मार्ग से

28 जून को देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां

  • 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस: चार घंटे देरी से
  • 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस: साढ़े तीन घंटे देरी से
  • 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस: साढ़े तीन घंटे देरी से
  • 12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस: तीन घंटे देरी से
  • 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस: एक घंटे देरी से

29 जून को रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर
  • 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर
  • 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू
  • 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू
  • 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू
  • 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू

Indian Railways :

Indian Railways :  गौरतलब है कि रायपुर रेल मंडल में लगातार विकास काम चल रहा है। ऐसे में आए दिन ट्रेनें रद्द होती हैं या देरी से चलती हैं। इस कारण से यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। हालांकि यात्रियों को असुविधा न हो इसलिए रेलवे की ओर से यात्रियों इसकी सूचना जारी कर दी जाती है। लेकिन जानकारी के अभाव में लोगों को परेशान होना ही पड़ता है।