‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन, हार्ट अटैक ने ले ली जान

Shefali Jariwala Death News बॉलीवुड अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। ‘कांटा लगा’ गाने से सुर्खियां बटोरने वाली शेफाली जरीवाला बिग बॉस 13 में भी नजर आईं थीं। शुक्रवार देर रात शेफाली जरीवाला को अचानक सीने में दर्द उठा। जिसके बाद उन्हें अंधेरी लोखंडवाला इलाके के बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शेफाली जरीवाला का जन्म गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुआ था और फिल्मी दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस-डांसर थीं। शेफाली को साल 2002 में आए ‘कांटा लगा’ गाने के रीमिक्स वीडियो से फेम मिला था और रातों-रात स्टार बन गई थीं। इस गाने की पॉपुलैरिटी के बाद उन्हें लोग ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से भी जाना जाता था। शेफाली ने बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था और लोगों ने उन्हें खूब पसंद भी किया था। शेफाली के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

अस्पताल लेकर पहुंचे पति

Shefali Jariwala Death News रिपोर्ट के अनुसार शेफाली को उसके पति और तीन अन्य लोगों ने बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया। तत्काल चिकित्सा सहायता के बावजूद, उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट ने शेफाली के निधन की पुष्टि की है। साथ ही बताया कि बाद में शेफाली को दूसरे अस्पताल (कूपर) ले जाया गया। पत्रकार विक्की लालवानी ने इस बड़ी घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एक पोस्ट साझा की। उन्होंने साझा किया, ‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि उसे इस पोस्ट से लगभग 45 मिनट पहले बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (स्टार बाजार अंधेरी के सामने) में मृत लाया गया था। शेफाली को उसके पति और तीन अन्य लोग अस्पताल ले गए। इस खबर की पुष्टि अस्पताल के रिसेप्शन स्टाफ ने की, जिन्होंने कहा, ‘शेफाली को लाए जाने से पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी। उसके पति और कुछ अन्य लोग शव के साथ थे।’ हमने आरएमओ से पूछा जिन्होंने कॉल संभाला और बस इतना कहा, ‘अधिक जानकारी के लिए, कृपया डॉ. विजय लुल्ला (हृदय रोग विशेषज्ञ) से बात करें।’

Shefali Jariwala Death News फिल्मी सितारों ने जताया दुख

Shefali Jariwala Death News टीवी सेलेब्स एली गोनी, राजीव अदातिया समेत कई फिल्मी सितारों ने शेफाली के निधन पर शोक जताया है। टीवी की दुनिया के सितारों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी संवेदना व्यक्त की। एली गोनी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘RIP।’ दूसरी ओर, राजीव अदातिया ने लिखा, ‘यह बहुत दुखद है।’ अभिनेत्री मोनालिसा ने अपना सदमा व्यक्त करते हुए लिखा, ‘क्या?’ अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी शेफाली के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध रह गईं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘शेफाली के बारे में खबर सुनकर अभी भी मैं हैरान हूं। बहुत जल्दी चली गईं। उनके पति और परिवार के लिए बहुत दुख की बात है।’ उनके अचानक निधन से मनोरंजन उद्योग और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन से जुड़ी अधिक जानकारी और परिवार की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है। पराग को शनिवार देर रात मुंबई के अंधेरी इलाके में कूपर अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया, वह काफी दुखी थे। शेफाली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के बाद घर जाते समय वह काफी दुखी दिखे। भावनात्मक दृश्य अब ऑनलाइन सामने आए हैं, जिससे प्रशंसक दुःख में हैं।

Shefali Jariwala Passed Away: 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला का निधन, कार्डिएक अरेस्ट बनी वजह

 

Shefali Jariwala Passed Away: 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला का निधन, कार्डिएक अरेस्ट बनी वजह

‘बिग बॉस 13’ में भी दिख चुकी हैं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन में भी कंटेस्टेंट बनकर आ चुकी हैं।  इसी सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला भी थे और वो भी अपने फैंस को दुखी छोड़कर ऐसे ही चले गए थे।