Advertisement Carousel

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों में आज झमाझम बारिश के आसार, जानें आगामी दिनों कैसा रहेगा मौसम

CG Weather Update:  छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेशभर में बारिश की स्थिति बनी हुई है। कुछ जगहों को छोड़कर अधिकांश जिलों में हल्की मध्यम बारिश हो रही है। आज बुधवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। साथ ही बारिश की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश में एक जून से अब तक 75.3 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। अब तक जशपुर जिले में सर्वाधिक 217.1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 22.9 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

CG Weather Update:  मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले पांच दिनों तक हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तरी क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही वज्रपात और गरज-चमक के साथ तेज बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है। एक-दो क्षेत्रों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना हैं। दो दिनों बाद भी प्रदेश भर में मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है।

CG Weather Update:  राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा में 79.8 मि.मी., सूरजपुर में 99.1 मि.मी., बलरामपुर में 216.7 मि.मी., कोरिया में 136.1 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 66.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। रायपुर जिले में 43.5 मि.मी. बलौदाबाजार में 64.7 मि.मी., गरियाबंद में 68.7 मि.मी., महासमुंद में 61.1 मि.मी. और धमतरी में 37.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।

CG Weather Update:

बिलासपुर में 40.5 मि.मी., मुंगेली में 34.6 मि.मी., रायगढ़ में 119.6 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 56.7 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 64.6 मि.मी., सक्ती में 49.8 मि.मी. कोरबा में 72.2 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 76.9 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। दुर्ग जिले में 43.5 मि.मी., कबीरधाम में 48.5 मि.मी., राजनांदगांव में 27.4 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 47.3 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 48.7 मि.मी., बालोद में 49.1 मि.मी. और बस्तर जिले में 95.9 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। कोंडागांव में 67.4 मि.मी., कांकेर में 64.4 मि.मी., नारायणपुर में 44.1 मि.मी., दंतेवाड़ा में 129.8 मि.मी., सुकमा में 45.1 मि.मी. और बीजापुर में 144.7 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।