मछली-सब्जी बेचने वाले मिले संक्रमित, Hm हाउस,बड़ी फैक्ट्रियां, पॉश कालोनी से बस्ती तक सभी चपेट में, 112 की आपरेटर भी,प्रदेश में 429 मामलों में 199 रायपुर से…देखें आपके मोहल्ले से आज कितने केस मिले

शदाणी दरबार नया हॉट स्पॉट, 112 की आपरेटर भी संक्रमित मिली। Hm हाउस से भी 2 संक्रमित मिले

प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के कुल 429 नए मामले। इनमें अकेले रायपुर से 199 मामले मिले। रायपुर का शदाणी दरबार कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। इसके अलावा मंगल बाजार से भी बड़ी संख्या में मरीज फिर से मिले हैं। वहीं Hm हाउस से भी 2 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं।

आज मिले मामलों में साफ दिखाई दे रहा है की संक्रमण हर वर्ग तक पहुंचता जा रहा है क्योंकि
आज के मामलों में सब्जी और मछली बेचने वालों समेत कई स्टील प्लांट के कर्मचारी समेत कई वर्ग के लोग संक्रमित मिले हैं।
इसलिए कहा जा सकता है की कोरोना संक्रमण अब बाजार और फैक्ट्री समेत पॉश कालोनियों में भी पहुंच बना चुका है। आज अधिकारियों के गनमैन और अर्दली भी संक्रमित मिले हैं।


रायपुर में आज मिले संक्रमण के मामलों में सबसे ज्यादा 32 मामले शदाणी दरबार
से सामने आए हैं। जबकि भाठागांव से 19, दलदल सिवनी से 5, मंगल बाजार से 26,
चांगोरा भाठा और रामकुंड से दो लोग संक्रमित मिले हैं।
पुलिस मुख्यालय से 3, माना, बोरिया,ट्रांसपोर्ट नगर,नागेश्वर नगर बीरगांव,सिलतरा।टैगोर नगर,दलदल सिवनी, से 5,शिव नगर हांडी पारा, ईदगाह भाठा,छोटा पारा,आमापारा।हनुमान नगर कालीबाड़ी,श्याम नगर,समता कालोनी,टाटीबंद, गुजराती स्कूल के पास देवेंद्र नगर, गुढ़ियारी, न्यू शांति नगर से एक एक मामला सामने।


डंगनिया से आज फिर दो मामले सामने आए। लाखे नगर, लोधीपारा चौक से दो, निको इस्पात और मांडर से 8 मामले मिले। कोटा की क्रेस्ट ग्रीन सोसाइटी से सात, सत्यनारायण और राम नारायण मंदिर से 2, ढेबर पिंक सिटी से 2 लोग संक्रमित मिले।


कंवर नर्सिग होम, मेडिसाइन अस्पताल, बोरियाखुर्द, डीडीयू नगर, श्याम नगर, पीएस सिटी, जागृति नगर, आमापारा, पंकज विक्रम अपार्टमेंट्स से 2। सड्डू, देवेंद्र नगर, दलदल सिवनी, आदर्श नगर से संक्रमण का मामला सामने आया।
इनमें पंडरी कपड़ा मार्केट का दुकानदार, एम्स के गार्ड, कई गृहणियां, आरक्षक, छात्र, बावर्ची, कालीबाड़ी टीवी अस्पताल का काउंसलर 112 का ऑपरेटर भी संक्रमित मिले हैं।

इसके अलावा पुलिस लाइन का एसआई, आरक्षक, चपरासी, गनमैन और अर्दली संक्रमित मिले हैं।
निजी अस्पताल का डॉक्टर, मेडिसिन अस्पताल की स्टाफ नर्स, स्वास्थ्य केंद्र का स्टोर कीपर, प्लाटून कमांडर, ऑटो ड्राइवर, मार्केटिंग, कर्मचारी, मछली बेचने वाले, बैंक ऑफ इंडिया से 3 लोग,
फेरीवाले और दो सब्जी वाले, वंदना ग्लोबल के दो कर्मचारी, गोदावरी इस्पात, आरती स्पंज आयरन के दो कर्मचारी संक्रमित मिले हैं।

52 Comments

  1. I’m extremely impressed together with your writing skills as neatly as with the structure in your weblog. Is that this a paid subject or did you customize it your self? Anyway stay up the excellent quality writing, it is uncommon to see a great blog like this one today. I like khabarjordar.com ! Mine is: Tools For Creators

  2. I am extremely impressed along with your writing skills as smartly as with the format on your weblog. Is that this a paid subject matter or did you modify it yourself? Anyway stay up the excellent high quality writing, it is rare to look a great weblog like this one these days. I like khabarjordar.com ! I made: Leonardo AI x Midjourney

  3. where can i buy clomid pill where buy clomiphene without dr prescription how can i get generic clomiphene tablets clomid generic where can i get generic clomid where buy cheap clomiphene without dr prescription how can i get generic clomiphene

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *