इंस्टाग्राम में LIVE आकर फांसी के फंदे पर झूला प्लेयर, कहा-जंगल आकर खोज लेना, कबड्डी खेलने निकला था

Kabaddi Player Hanged Himself : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कबड्डी प्लेयर इंस्टाग्राम में लाइव आकर फांसी के फंदे से झूल गया. दुर्ग जिल के रहने वाला 17 साल का लक्की बिलासपुर के जंगल में पेड़ पर रस्सी से फंदा बनाया और झूल गया. इस दौरान 22 लोग उसे इंस्टा पर लाइव देखते रहे. सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि लक्की के पिता राजेंद्र साहू ने 17 अप्रैल को कुम्हारी थाने में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी. उसने बताया कि उनका बेटा प्रेक्षा उर्फ लक्की साहू 15 अप्रैल की सुबह 7.30 बजे से गायब है.

घर में खेलने की बात कह कर निकला था

Kabaddi Player Hanged Himself :  15 अप्रैल को उसने कबड्डी खेलने के लिए बिलासपुर जाने की बात घर में कही थी. जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. 16 अप्रैल को भी जब उसका पता नहीं चला तो 17 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

तीन दिन बाद देखा फंदा लगाने वाला वीडियो

Kabaddi Player Hanged Himself :  परिजनों ने बताया कि, वो लक्की की तलाश कर ही रहे थे कि 18 अप्रैल को उन्हें इंस्टाग्राम का वीडियो मिला, जिसमें लक्की फंदा लगाते हुए दिख रहा है. इस बीच उन्होंने उसके मोबाइल में कई बार फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.

Kabaddi Player Hanged Himself : पुलिस तलाश में निकली, 2 दिन बाद शव मिला

लक्की कुम्हारी थाना के जंजगिरी गांव का रहने वाला था. वहीं के मानसरोवर स्कूल में 12वीं पढ़ता था और कबड्डी भी खेलता था. पुलिस ने लोकेशन ट्रेस किया, तो 17 अप्रैल को उसका लास्ट लोकेशन बिलासपुर के तोरवा-सरकंडा क्षेत्र में मिला. छात्र के पिता और परिजन पुलिस के साथ मृतक की तलाश कर रहे थे, 19 अप्रैल की सुबह उसकी लाश सरकंडा इलाके के चिल्हाटी में मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है, और आत्महत्या के वजह जानने जांच में जुटी है.