मदद के नाम पर ठगी: एक्सीडेंट के बाद घायल पड़ा था युवक, एक झटके में 50 हजार गायब

Durg News: छत्तीसगढ़ में मदद के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां एक्सीडेंट में घायल एक युवक की पहले तो मदद की गई, लेकिन बाद में उसके साथ 50 हजार की ठगी को अंजाम दिया गया. मामला दुर्ग के सेक्टर 9 में बने अस्पताल का बताया जा रहा है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. बताया जा रहा है कि पहले युवक की मदद की गई और फिर बाद में उसके UPI से 50 हजार रुपए निकाल लिए गए.
दुर्ग में इस तरह हुई ठगी
Durg News: दरअसल, 27 मार्च की रात 11 बजे अमित कुमार गुप्ता अपनी बाइक से किसी काम से निकले थे. इसी बीच आजाद मार्केट के पास स्कूटी मोड़ते समय वह फिसल गए और गिर गए. जिससे उनके कंधे और घुटने में गहरी चोट लग गई, इसी बीच एक राहगीर ने उन्हें देखा और उनकी मदद की. कंधे में चोट ज्यादा ही लगी हुई थी तो अज्ञात व्यक्ति ने तत्काल घायल अमित गुप्ता को अपने साथ सेक्टर 9 अस्पताल ले गया, जहां उसे भर्ती कराया और उसका इलाज भी शुरू कराया. यहां इलाज के लिए अस्पताल में पैसा जमा करना था, इसलिए अमित कुमार गुप्ता ने अज्ञात व्यक्ति को अपना डेबिट कार्ड दे दिया और यूपीआई बताकर उसे पैसे निकाल कर अस्पताल में जमा करने के लिए कह दिया.
Durg News:युवक ने निकाल लिए 50 हजार रुपए
Durg News: मदद करने वाले युवक ने घायल के यूपीआई से 50000 रुपए निकाल लिए, जबकि अस्पताल का जितना बिल हुआ था उतना जमा करने के बाद अमित गुप्ता को उसका डेबिट कार्ड देकर रफू चक्कर हो गया, लेकिन जब अमित गुप्ता के पास पैसे निकालने के मैसेज आए तब उसे समझ आया कि वो ठगी का शिकार हुए हैं. उन्होंने तत्काल नेवई थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है, जहां से उसकी शिकयत सायबर थाने को भेजी गई है फिलहाल पुलिस की विवेचना जारी है.ऐसे में जो भी यह मामला सुनता है हैरान रह जाता है, क्योंकि युवक ने एक तरफ तो घायल की मदद की लेकिन बाद में उसे 50 हजार का चूना भी लगा दिया. फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच कही बात कही है, युवक की मदद करने वाले का पता लगाया जा रहा है.