नवरात्रि में डोंगरगढ़ मंदिर के दर्शन के लिए रेलवे ने बढ़ाई सुविधा, 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को मिलेगा अस्थाई स्टॉपेज

Dongargarh Navratri Special Train

Dongargarh Navratri Special Train: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि  की तैयारियां जोरों पर हैं। हर साल लाखों श्रद्धालु माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ आते हैं। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं।

Railway Breaking : दुर्ग से जम्मूतवी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, नवरात्रि  में डाेंगरगढ़ स्टेशन पर इन ट्रेनों को मिलेगा ठहराव - ShreeKanchanpath

10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी स्टॉपेज

रेलवे ने डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी स्टॉपेज और 2 लोकल ट्रेनों का विस्तार किया है। यह व्यवस्था 30 मार्च से 6 अप्रैल तक लागू रहेगी। इससे बिलासपुर और नागपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।

मंदिर ट्रस्ट की तैयारियां

Dongargarh Navratri Special Train: मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। ट्रस्ट ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और जलपान की सुविधाओं को प्राथमिकता दी है।

चैत्र नवरात्रि का धार्मिक महत्व

चैत्र नवरात्रि हिंदू धर्म का एक प्रमुख पर्व है। यह चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है। इस बार नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च को हो रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां दुर्गा का जन्म इसी दिन हुआ था। यह भी कहा जाता है कि भगवान राम का जन्म भी चैत्र नवरात्रि में हुआ था।

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

इस बार कलश स्थापना के लिए दो शुभ मुहूर्त हैं:

  1. सुबह 6:13 बजे से 10:22 बजे तक।

  2. दोपहर 12:01 बजे से 12:50 बजे तक।

डोंगरगढ़ का धार्मिक महत्व

Dongargarh Navratri Special Train: डोंगरगढ़ का मां बम्लेश्वरी मंदिर छत्तीसगढ़ के सबसे प्रसिद्ध देवी स्थलों में से एक है। नवरात्रि के दौरान यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। रेलवे की इस विशेष व्यवस्था से देवी दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सफर आसान और सुविधाजनक होगा।

 

You may have missed