छत्तीसगढ़ में 78 लाख रुपये की लूट, दो बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, गार्ड के पैर में मारी गोली

78 LAKHS LOOTED जांजगीर चांपा: जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर खोखरा गांव में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने गार्ड को गोली मारकर रुपए से भरा बैग लूट लिया. बताया जा रहा है कि बैग में 78 लाख रुपए थे. बैग में जो रुपए रखे थे वो शराब दुकान से कलेक्शन कर ले जाए जा रहे थे. बदमाशों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में पहले कार को रोका फिर रुपए से भरा बैग लूट लिया. विरोध करने वाले गार्ड को बदमाशों ने गोली मार दी.

Aaj Ka Rashifal 15 January 2025: माघ माह के दूसरे दिन इन राशियों को मिलेगी खुशियों की सौगात, जानें आपकी किस्मत में क्या लिखा है? पढ़ें आज का राशिफल

शहर में 78 लाख की लूट:

78 LAKHS LOOTED लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले. पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है. पुलिस के हाथ अबतक कोई भी सुराग लुटेरों से जुड़ा नहीं मिला है. जख्मी गार्ड को आनन फानन में पहले जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर है. मरीज को ऑपरेशन की सख्त जरुरत है. गार्ड को सिम्स रेफर किया गया है. गार्ड के शरीर में गोली फंसी हुई है.

छत्तीसगढ़ के इस शिक्षक का इस्तीफा हो गया Viral, गूगल पर Sunil Patel Resignation सर्च कर रहे लोग

शराब दुकानों की कलेक्शन मनी लूटी

78 LAKHS LOOTED  बताया जा रहा है कि जिस पैसे को लूटा गया वो शराब दुकानों से कलेक्शन का पैसा था. शराब दुकानों से कलेक्शन करने वाले गार्ड के साथ घोखरा की शराब दुकान पर पहुंचे थे. शराब दुकान के पास ही इस वारदात को लुटेरों ने अंजाम दिया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. लुटेरों की पतासाजी के लिए पुलिस की टीमों को रवाना किया गया है.

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका: इस विवि में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, जानें डिटेल्स

78 LAKHS LOOTED कलेक्शन के लिए आते हैं रोज कर्मचारी

 शराब बिक्री की राशि को जमा करने की हर दिन की एक प्रक्रिया होती है. सीएमएस यानि कैश वैन के साथ एक सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी हर शराब दुकान पर पहुंचते हैं. हर दिन की बिक्री की राशि को लेकर वैन में जमा करते जाते हैं. सोमवार को छुट्टी होने के चलते शराब दुकानों का कैश जमा नहीं हो पाया था. अभी ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि कुल कितना कलेक्शन हुआ था. कहा जा रहा है कि लूट की रकम ज्यादा या कम भी हो सकती है. पुलिस से जब इस संबंध में मीडिया ने जानकारी मांगी तो उसने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

You may have missed