मंत्रालय से 4,जेल से 2, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पार्षद, पार्षद का पति समेत कई लोग चपेट में, 24 घंटों में 620 लोग मिले पाजिटिव इनमें 293 रायपुर से…कई नए इलाके चपेट में, शदाणी दरबार में कटोघरा से भी ज्यादा मरीज..
रायपुर से इतने मरीज मिले हैं की पढ़ते-पढ़ते थक जाएंगे !
रायपुर में पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर से कोरोना संक्रमण के 620 नए मामले मिले हैं।
इनमें सबसे ज्यादा 293 केस रायपुर से मिले हैं। रायपुर में आज मिले मामलों में
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उनके तीन परिजन भी शामिल हैं जबकि कांग्रेस के प्रदेश
अध्यक्ष का पीएसओ और उनके परिजन भी संक्रमण के चपेट में आ गए हैं। वहीं मंत्रालय के 4 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। शदाणी दरबार में अब तक सवा सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले मिल चुके हैं जो कटघोरा से भी ज्यादा है
मोवा इलाके का युवा कांग्रेसी पार्षद और शंकर नगर इलाके में रहने वाला पार्षद पति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। रायपुर में शदाणी दरबार नया हाट स्पाट बनकर उभरा है।
रायपुर में वीआईपी रियल स्टेट, प्रमिला कॉलोनी, हीरापुर, रामनगर नेहरू चौक,
कोटा, माना, क्रेस्ट ग्रीन, भाठागांव शिवानंद नगर और आरंग तहसील से बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं।
इसके अलावा शंकर नगर में विद्या अस्पताल के पीछे, त्रिमूर्ति मंदिर मठपुरैना से 3, सिद्धार्थ चौक और टिकरापारा से 5 आदर्श नगर, भावना नगर, शंकर नगर से संक्रमण के 5 मामले आए हैं।
गांधीनगर, महावीर नगर, चौबे कॉलोनी, बीएसएफ कैंप, माना, न्यू पुरेना महावीर नगर, सामोदा, शिवपुरी कृष्णा नगर महावीर नगर,राजातालाब, राजेंद्र नगर, श्रीराम नगर मंदिर हसौद से औसत 2-2 मामले मिले हैं।
अवंती विहार, राजीव आवास के पीछे, रामनगर शीतला पारा गली नंबर 2,गोपाल नगर रेलवे लाइन, आरंग थाना से संक्रमण का मामला आया है।
रामेश्वर नगर गुलमोहर रेजिडेंसी,महावीर नगर, हनुमान वाटिका, भाठागांव. आनंद नगर सभी जगह से एक बार फिर से 3 से 5 मरीज मिले है। मेन रोड शदाणी दरबार से 24, प्रोफेसर कॉलोनी से 3, कैपिटल पैलेस, होटल क्लार्क ,दीनदयाल कॉलोनी, वासुदेवपारा और रामकुंड से 7 संक्रमित मिले हैं।
देवेंद्र नगर सेक्टर 1 से 3, सर्वोदय नगर पचपेड़ी नाका से बसंत विहार कॉलोनी से, रायपुर छोटा भवानी नगर कोटा से 3 मामले सामने आए। पिरदा, गांधीनगर, राधा कृष्ण मंदिर, शॉपिंग मॉल, दुर्गा विहार, शहीद नगर, सिविल लाइन, महामाया पारा, हीरापुर से 4, अवधपुरी से 2 लोग संक्रमित मिले। मुस्कान रेसीडेंसी पचपेड़ी नाका से 2, बैरन बाजार, सिविल लाइन बस्तर बाड़ा, दुर्गा विहार कॉलोनी सेंट्रल जेल से 2 और हनुमान नगर से भी फिर से संक्रमण का
मामला मिला है।
कालीबाडी, सरस्वती नगर, जेके वीडियो हाउस सांकरा से 4, शिवा गंगा विहार कॉलोनी अमलीडीह से 4 मामले मिले हैं। कुशालपुर, दंतेश्वरी मंदिर, जनता कॉलोनी, कैलाश नगर बिरगांव का वार्ड 22,21 और 20 से कई संक्रमित मिले हैं। जोन 6 भाठागांव से निगम कर्मचारी, दलदल सिवनी से3, रावतपुरा कॉलोनी, मठपुरैना काशीराम नगर से एक बार फिर 3 से 4
लोग संक्रमित मिले हैं।
साहू टेलर के सामने अवंती विहार,सेक्टर 17 अटल नगर हाउसिंग कॉलोनी, रायपुर पुलिस लाइन, अग्रसेन चौक, रामकुंड, देवेंद्र नगर सेक्टर 3, बालाजी मंदिर कोटा के पास से 3 लोग संक्रमित मिले हैं। एक बार फिर से बजरंगबली मंदिर डंगनिया, शिव मंदिर और साहू पारा से 4 संक्रमित मिले हैं।
हनुमान मंदिर विशाल किराना स्टोर के पास चांगोरा भाठा, विजय चौक से संक्रमण की संक्या थम नहीं रही।
यहां से लगातार नए मामले मिल रहे। सरोरा गवर्नमेंट हॉस्पिटल के पास और अन्य मोहल्लों से 7, कुम्हारी, कंचन रेजिडेंसी सेक्टर 3 लोग संक्रमित मिले हैं। एकता नगर तिलक नगर गुढ़ियारी, हाउसिंग बोर्ड वार्ड 31 शंकर नगर, लाखे नगर, रोहिणी पुरम, श्री शिवम मॉल, पंडरी कपड़ा व्यापारी,
दुबे कॉलोनी, राधास्वामी नगर, सुंदर नगर, दलदल सिवनी, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, नया रायपुर से 4 लोग संक्रमित मिले हैँ।
न्यू तालाब गुढ़ियारी, पुरानी बस्ती, छत्तीसगढ़ नगर गली, हाउसिंग बोर्ड कचना,सद्दू, जनता कॉलोनी, खुशी वाटिका, अम्लीडीह,
महादेव घाट रायपुरा शिव का विहार कॉलोनी से संक्रमण के नए मामले मिले हैँ।
विधानसभा के पास बरौंदा,हाउसिंग बोर्ड बमलेश्वरी नगर, गुढ़ियारी रामेश्वर नगर, भनपुरी,
l-block राजीव नगर, स्टेशन चौक, कुशालपुरा बाजार, मंगल बाजार से फिर से नए मामले सामने आए हैं।
जय अंबे इमरजेंसी ऑफिस, श्याम नगर, नेवरा, नरदहा,खमतराई, सेंट्रल जेल, रायपुर बॉयज हॉस्टल एम्स, ठाकुर देव चौक सरोरा, बूढ़ी माता मंदिर रोहिणी पारा, राजेंद्र नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, टिकरापारा चौक, जागृति नगर, विक्रम नगर,विधायक कॉलोनी,
धनगर चौक टिकरापारा, विधायक कॉलोनी, कोटा रोड दुर्गा विहार सेक्टर से संक्रमित मिले हैं।
आज मिले संक्रमितों में छात्र, स्वास्थ्य और निगम कर्मचारी, पुलिस, मंत्रालय से चार लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं कपड़ा शो रुम के कर्मचारी,मालिकॉ,दुकान के कर्मचारी
कई गृहणियों के अलावा घरेलु काम करने वाले और फेरीवाले संक्रमित मिले हैं।
Hi! Do you know if they make any plugins to help with Search Engine Optimization? I’m trying to
get my blog to rank for some targeted keywords
but I’m not seeing very good gains. If you know of any please share.
Cheers! I saw similar art here: Eco blankets