रायपुर में हर महीने 6 से ज्यादा मर्डर, RTI से खुलासा। क्या मर्डर कैपिटल बन रही राजधानी
रायपुर। पुलिस कुछ भी दावा करे लेकिन यह सच है की छत्तीसगढ़ की राजधानी में हर कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। हर दिन चाकूबाजी, लूट, हत्या की घटनाएँ सामने आ रही है। जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच
जमकर आरोप प्रत्यारोप और राजनीति हो रही है। हाल में सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकेले राजधानी में जनवरी माह से अक्तूबर तक हत्या के 61 प्रकरण दर्ज हुए हैं। इसमें नवबंर के आंकड़े नहीं है।
यानी अक्तूबर तक की बात करें तो हर माह रायपुर में 6 से ज्यादा हत्याएं हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साल 2024 में जनवरी माह में 10 हत्याएँ दर्ज की गई। फरवरी में 03, मार्च में 05, अप्रैल में आंकड़ा फिर बढ़ कर 09 पहुंचा। मई में 05, जून में 05, जुलाई माह में 08 हत्या के प्रकरण दर्ज किए गए। अगस्त माह में 04, सितंबर माह में 04 और अक्तूबर माह में 07 हत्याएं हुई। यह आंकड़े जोड़ने पर कुल 61 हत्याओं के प्रकरण दर्ज हैं।
नवबंर में विधानसभा थाना में हुए डबल मर्डर, पुरानी बस्ती में युवक को जिंदा जलाने का मामला। कोतवाली में अज्ञात लाश मिलने के मामले समेत अन्य मामलों को जोड़ा जाए तो नंवबर में 5 से 6 हत्य़ाएं हो चुकी हैं। या हिंसा में लोगों की जान गई है।
राजधानी में हो रही चाकूबाजी, रेप, लूट के आंकड़े अलग हैं।
यह जानकारी कुणाल शुक्ला के आवेदन पर 14 नवंबर को जन सूचना अधिकारी एवं उप पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा दी गई है।