Gambling In Raipur रायपुर, 09 अगस्त 2025: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर रायपुर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए शहर के 6 जुआरी को गिरफ्तार किया है। गंज थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में यह हासिल हुई।
Gambling In Raipur दरअसल, आईजी अमरेश मिश्रा व एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये गये है। समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
Gambling In Raipur
Gambling In Raipur इसी क्रम में 8 अगस्त को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्र में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रेड कार्रवाई की गई। रेड कार्रवाई के दौरान जुआ खेलते 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 31,270 रूपये, ताशपत्ती जब्त किया गया। साथ ही जुआरियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 207/25 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी
01. योगेश अग्रवाल पिता प्रदीप अग्रवाल उम्र 48 वर्ष निवासी राम नगर दिशा कालेज के पास थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर।
02. योगेश साहू पिता एन एल साहू उम्र 45 वर्ष निवासी खम्हारडीह विधानसभा रोड थाना खम्हारडीह जिला रायपुर।
03. परमानंद चमेडिया पिता स्व. मखमल चमेदिया उम्र 64 वर्ष निवासी बेगम पडे थाना बेगम पडे जिला हैदराबाद तेलंगाना।
04. सतीश अग्रवाल पिता ओम प्रकाश अग्रवाल उम्र 55 वर्ष निवासी सहकारी पथ समता कालोनी थाना आजाद चौक रायपुर।
05. गोपाल महेश्वरी पिता कैलाश महेश्वरी उम्र 41 वर्ष निवासी आमासिवनी थाना विधानसभा जिला रायपुर।
06. सुनील अग्रवाल पिता एस एल अग्रवाल उम्र 53 वर्ष निवासी गोल चौक डी.डी. नगर थाना डी.डी. नगर जिला रायपुर।