गांजा तस्करों के खिलाफ कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक कंटेनर गांजा पकड़ा, जब्त गांजे की कीमत एक करोड़ रूपये से अधिक

Korba News कोरबा 17 मार्च 2025। नशे के सौदागरों के खिलाफ कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उड़ीसा से गांजा लोड कर उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहे कंटेनर को पुलिस ने कटघोरा थाना क्षेत्र में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कंटेनर से 500 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मुखबिर से गांजा तस्करी की इनपुट मिली थी। इस पुख्ता सूचना के आधार पर आज कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर पुलिस टीम ने कंटेनर को जब्त कर गांजा बरामद किया है। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस करेगी।
Korba News
Korba News पुलिस अधिकारियों ने ट्रक के चालक को हिरासत में लेकर मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की गयी। शाम से देर रात तक पुलिस जब्त गांजे का वजन कर इस मामले में कागजी कार्रवाई पूरी करती रही। बताया जा रहा है कि कटघोरा पुलिस द्वारा पकड़ा गया गांजा उड़ीसा से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया था। इस गांजा तस्करी का मास्टर माइंड कौन है ? नशे के इस कारोबार के पीछे के पीछे सक्रिय सिंडिकेट के साथ ही बड़े तस्करों की जानकारी पुलिस जुटा रही है। कटघोरा पुलिस द्वारा पकड़े गये गांजे की कीमत एक करोड़ रूपये से अधिक बतायी जा रही है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई पूरी होने के बाद जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायेगा।