Advertisement Carousel

रायपुर में कोरोना के 46 नए मरीज मिले,प्रदेश से 99, रायपुर की महिला बनी सुपर स्प्रेडर, संपर्क में आने वाले 11 हुए संक्रमित..पढ़े रायपुर में कहां-कहां से मिले मरीज

प्रदेश में रात तक आज कोरोना संक्रमण के कुल 99 मामले मिले है, इनमें सबसे ज्यादा रायपुर के हैं। आज के आंकडों में कोरोना की सुपर स्प्रेडर बनकर सामने आई है…बीरगांव की महिला के संपर्क में आने वाले 11 लोग एक ही दिन में संक्रमित पाए गए है, महिला सफाईकर्मी है, इससे पहले भी कई लोग संक्रमित हो चुके हैं लेकिन आज इस महिला से जुड़े 11 लोग और संक्रमित मिल चुके हैं, इसके अलावा पूर्व में संक्रमित गर्भवति महिला के संपर्क में आने वाले 6 लोग भी संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है महिला अपना इलाज कराने अस्पातल गई थी यहां वो किसी संक्रमित के संपर्क में आई जिसके बाद उसके परिजनों समेत 6 और लोगों को संक्रमण हो गया। इसके अलावा पुराने पुलिस मुख्यालय का आरक्षक, एक हेल्थ वर्कर, कबाड़ व्यापारी, एक छात्र, एक बिजली मिस्त्री, एक पेंटर, और एक रेलव काउंटर के संपर्क में आने वाले एक और कर्मचारी, आंगनबाड़ी से जुड़ी महिला कर्मी भी संक्रमित मिली है। रायपुर के में रामेश्वर नगर से 5, नया रायपुर से 1, शांति नगर, दलदल सिवनी, मोवा, मौलश्री नगर, स्टेशन रोड, बेबीलान होटल, न्यू शांति नगर, सड्डू, गोढ़ी धरसींवा, सिलतरा धरसींवा, गाजी नगर बीरगांव, कैलाशपुरी बढूातालाब,अभनपुर, पुलिस लाइन, कचना से संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा मामले बिरगांव से हैं। इनमे पुराने पुलिस मुख्यालय के आरक्षक,गृहणी, छात्र, कार्पोरेशन बैंक कर्मचारी, स्नैक फैक्टरी का कर्मचारी, होटल में काम करने वाले 3 कर्मचारियों की पत्नियां एक हेल्थ वर्कर, कबाड़ व्यापारी, एक छात्र, एक बिजली मिस्त्री, एक पेंटर, और एक रेलव काउंटर के संपर्क में आने वाले एक और कर्मचारी, आंगनबाड़ी से जुड़ी महिला कर्मी भी संक्रमित मिली है।प्रदेश के अन्य जिलों में जांजगीर से 19, बिलासपुर से 9, कांकेर से 7, नारायणपुर से 6, रायगढ़ से 5, बलौदाबाजार से 3, बीजापुर से 2, राजनांदगांव से और बेमेतरा से 1-1 मरीज मिले हैं..इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 665 हो गई है,प्रदेश में अब तक कोरोना के 33 सौ 23 मरीज मिल चुके हैं इनमें 26 सौ 44 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

फ़ाइल फोटो

86 Comments

  1. naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.

  2. naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *