रायपुर में कोरोना ब्लास्ट, 41 नए मरीज, आज आंकड़ा जा सकता है 50 के पार
रायपुर में आज सुबह से कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ा इजाफा हुआ है। आज सुबह से रायपुर में कोरोना संक्रमण के 41 मामले मिल चुके है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इनमें सबसे ज्यादा विदेश से आकर पेड क्वारनटाइन सेंटरों में रुके 19 छात्र हैं। इनके अलावा एम्स के डाक्टर समेत 3 अन्य कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। बीरगांव निवासी डाक्टर की बेटी संक्रमित पाई गई है। जबकि दूसरे राज्या से आने वाले कई लोग संक्रमित मिले हैं। सूत्रों के अनुसार रायपुर के बीरगांव, अग्रोहा कालोनी, प्रोफेसर कालोनी से संक्रमण का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार रायपुर में आज कोरोना संक्रमण के नए मामलों का आंकडा 50 के पार जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमित मिले लोगों का और जानकारी जुटा रहा है