रायपुर के 25 से ज्यादा इलाकों में मिले 35 मरीज, 2 दुकानदार, 5 गृहणियाँ समेत कई वर्ग के लोग संक्रमित
प्रदेश में आज कोरोना के कुल 140 मरीज मिले हैं जबकि रायपुर से 35 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा प्रदेश में कोरोना से 2 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से मारने वालों की संख्या 16 हो गई है। रायपुर से मिलने वाले संक्रमण के मामलों में चिंता वाली बात यह है कि इनमें 21 लोग ऐसे हैं जो पूर्व में संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इनमें 5 गृहणियाँ हैं,जबकि दलदल सिवनी से 5 बिजली कर्मचारी संक्रमित मिलने के बाद 2 और कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। दलदल सिवनी के कर्सन हेरिटेज में रहने वाले व्यक्ति के पिता, पत्नी और बेटा भी संक्रमित मिले हैं।इसके अलावा 9 पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिले हैं। वहीं इनमें टाटीबंद का एक दुकानदार भी संक्रमित मिला है। रायपुर में आज मोहबा बाज़ार,टाटीबंध, पैंकरा अस्पताल के सामने से 2,तेलीबांधा से 3,खमाडीह से 5,मोवा कर्सन हेरिटेज से 3,संतोषी नगर,संतोषी नगर,न्यू राजेन्द्र नगर,शिवानंद नगर,मोवा दुबे कॉलोनी,खमतराई,विद्या सागर स्कूल भनपुरी,सूरज नगर लाभांडी,भाठागांव, दलदल सिवनी से 2,माना, भठगांव,पुलिस लाइन से 2,गुढ़ियारी साई मंदिर,मठपारा, मठपुरैना,सरकारी कुवा बिरंगांव, अभनपुर से 1 व्यक्ति संक्रमित मिला है। इनमें टाटीबंद का दुकानदार, फैक्टरी के श्रमिक, 6 गृहणियाँ, योगेश ड्राई फ्रूट का कर्मचारी, हीरा आर्केड का कर्मचारी, बिजली विभाग के 2 कर्मचारी, छात्र, ड्राइवर, डाटा एंट्री ऑपरेटर और 2 ड्राइवर,9 पुलिसकर्मी,112 के ड्राइवर संक्रमित मिले हैं।