मुख्यमंत्री निवास का निज सचिव, स्वास्थ्य मंत्री के बंगले से 10, 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी समेत रायपुर के 50 से ज्यादा इलाकों से मिले संक्रमण के नए मामले, शदाणी दरबार में थम नहीं रहा संक्रमण का सिलसिला, 24 घंटों में शहर से 316 नए केस
शदाणी दरबार में ऐसा क्या हुआ था जो इस कदर फैला संक्रमण, अगली पोस्ट में पढ़िए
सावधानी की जरुरत ! बैंककर्मी भी आते जा रहे संक्रमण की चपेट में
रायपुर। पिछले 24 घंटों में रायपुर से कोरोना संक्रमण के 316 मामले मिल चुके हैं।
इनमें सबसे ज्यादा मामले रायपुर के शदाणी दरबार समेत पुलिस लाइन से हैं।
दो दिन में मामलों में मुख्यमंत्री निवास के निज सचिव और महिला कुक भी शामिल है। वहीं
50 से ज्यादा पुलिस कर्मी, 5 से ज्यादा डाक्टर भी संक्रमित हुए हैं। हालाकि सीएम निवास के निज सचिव उनके संपर्क में नहीं थे और पहले ही खुद को सेल्फ क्वारनटाइन कर लिए थे।
रायपुर से सुंदर नगर, न्यू राजेंद्र नगर, शताब्दी नगर, तेलीबांधा, हांडी पारा, शिवनगर, राजेंद्र नगर, गल्ला भंडार रामसागर पारा, पूर्व मंत्री के पैतृक निवास, नेहरू नगर बी
ब्लॉक मेट्रो हाईट पंडरी से संक्रमण का मामला सामने आया है। लॉस विस्टा से 5, दुर्गा नगर,
पराग अस्पताल साहू पारा फाफाडीह, कृष्ण शाख सोसायटी रोहिणीपुरम से 8 लोग संक्रमित मिले हैं।
बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड, पुलिस लाइन और बटालियन से 24 घंटे में 42 से ज्यादा लोग पाजिटिव मिल चुके हैं।टैगोर नगर, बजरंग नगर, ठाकुर देव, वर्धमान नगर, आजाद चौक से 3,फाफाडीह, न्यू शांति नगर, पीजी गर्ल्स हॉस्टल,तात्यापारा से संक्रमण के 6 मामले सामने आए हैं।वहीं गोगांव, गुरुरामदास नगर, शदाणी दरबार, संतोषी चौक जीवन अपार्टमेंट,बजरंग नगर, मंगल बाजार, बैरन बाजार से संक्रमित मिले हैं।
गंगानगर पीजी गर्ल्स हॉस्टल, एचआईजी पिरदा, वर्धमान कालोनी, निमोरा से संक्रण के मामले मिले हैं।संतोषी नगर, गृह मंत्री निवास, स्वास्थ्य मंत्री निवास,मदीना मेडिकोस, सिविल लाइन, सेंट्रल जेल, अंबेडकर अस्पताल और गुरुनानक चौकसे संक्रमण के नए मामले मिले हैं। रामकुंड, शीतला मंदिर बुधवारी बाजार, गाजी नगर बीरगांव से 10 से ज्यादा मामले सामने आए।
मानिति नगर, ड्रीम पैराडाइज, कोतवाली, रामकुंड,भाटापारा बंजारी नगर, आयुर्वेदिक कॉलेज, कैलाश नगर महामाया टावर गीता नगर,चौरसिया कॉलोनी, संतोषी नगर, जैनम मानस भवन, देवेंद्र नगर सेक्टर 5 और नया तालाब से संक्रमण का मामला सामने आया है।
गुढ़ियारी, फूल चौक, चौबे कॉलोनी, राधा कृष्ण मंदिर, स्टेशन रोड, देवेंद्र नगर, नवापारा से 8 से ज्यादा मामले, ओल्ड धमतरी अस्पताल डूंडा,सुभाष नगर, वीरभद्र नगर टिकरापारा से संक्रमण का मामला मिला है। इंडियन चिली,ओसीएम चौक अमलतास वीआईपी रोड a-block,
जागृति नगर, कमल विहार सेक्टर से संक्रमण के मामले आए हैं।
गुरुवार को सुंदर नगर से 2,कुशालपुर, एकता नगर गुढ़ियारी से 2,आमानाका टाटीबंद,कुकुर बेड़ा से 2,लाखे नगर पुरानी बस्ती, मंगल बाजार, अटल नगर नया रायपुर। मंगल भवन पुराने माना के पास,ईश्वर नगर, पुलिस लाइन से 31, कटोरा तालाब से 3, काठडीह,गायत्री नगर, हर्षित विहार,
श्रीराम लोटस कॉलोनी, टाटीबंध, गोल्डन स्काई वीआईपी रोड।
टैगोर नगर, पीजी हॉस्टल मेकाहारा,
हीरापुरस, पहाड़ी चौक गुढ़ियारी, रमानण नगर, चंदनडीह, कैलाशपुरी, ज्योति हाई स्कूल के पास।
संयासी पारा कृष्णा नगर,निजी अस्पताल, पुलिस लाइन, नेहरू नगर, कृष्णानगर, रोहिणीपुरम,
शीतला पारा, रामनगर, रामकुंड ।
कृष्ण सोसायटी रोहिणीपुरम से 8, परशुराम नगर, महामाया पारा, बैजनाथ पारा, शास्त्री मार्केट, रामनगर,जिला अस्पताल,कैलाश नगर गांधी नगर पुलिस लाइन ए ब्लॉक से 31 जवान।
पुलिस लाइन बोरियाकला रोड गुढ़ियारी पराग अस्पताल वाली गली से संक्रमित मिले।
इनमें 31 पुलिस के जवान पुलिस के 30 जवान गर्भवती महिलाएं स्टाफ नर्स बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी निजी अस्पताल एम एम आई के कर्मचारी से भी संक्रमित लोग मिले हैं।
isotretinoin 10mg usa – buy dexamethasone 0,5 mg online order zyvox online cheap
order amoxil pill – order diovan 160mg for sale order combivent 100mcg online cheap
zithromax 250mg pills – buy tinidazole sale buy cheap bystolic
buy prednisolone 40mg without prescription – buy prednisolone generic order prometrium 100mg pills