Raipur News: नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का एक्‍शन, तीन लोग गिरफ्तार; भारी मात्रा में नशा और नकदी बरामद

3 Drug Peddlers Arrested छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने रायपुर को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में रायपुर पुलिस राजधानी में निजात अभियान भी चला रही है। राजधानी को नशा मुक्त बनाने के सपने को साकार करने के लिए रायपुर पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। रायपुर पुलिस ने कमल विहार इलाके में दबिश देकर नशे का जखीरा और पिस्टल समेत प्रोफेसर गैंग के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

3 Drug Peddlers Arrested

आरोपियों के पास से 4 पैकेट चरस, 98 नग MDMA टेबलेट, 1 नग इलेक्ट्रिक तोल मशीन, 100 नग खाली कैप्सूल, 100 नग प्लास्टिक के कैप्सूल और 1 पिस्टल जब्त किया गया है। नेटफ्लिक्स के बहुचर्चित वेबसीरीज मनी हाईस्ट के किरदारों का नाम रखकर शहर और प्रदेश में एम.डी.एम.ए ड्रग्स के रैकेट का संचालन कर रहे थे।

एम.डी.एम.ए ड्रग्स को मनाली हिमाचल प्रदेश से मंगवा कर छत्तीसगढ़ में करते थे सप्लाई

पुलिस ने इस गैंग के सरगना प्रोफेसर उर्फ आयूष अग्रवाल के रायपुर में राईट हैण्ड शुभम सोनी समेत 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि शातिर ड्रग पैडलर एम.डी.एम.ए ड्रग्स को मनाली हिमांचल प्रदेश से बुलवाकर प्रदेश में सप्लाई करते थे। आरोपी शुभम साहू द्वारा साक्ष्य छिपाने एवं माल खपाने के उद्देश्य से अपना फर्जी नाम जिम्मी रॉय और अपने व्हॉट्सएप में डीपी में बहुचर्चित ड्रग पैडलर पैब्लो एस्कोबार का फोटो लगाकर काले कारोबार को अंजाम दे रहा था।

आरोपियों से अवैध पिस्टल भी जब्त

पुलिस के मुताबिक आरोपी शुभम सोनी पिछले दिनो खम्हारडीह थाने के मामले में मुख्य आरोपी आयूष अग्रवाल की गिरफ्तारी के कुछ माह पूर्व ही अलग हुआ था। उसी दौरान ही शुभम देश प्रदेश के ड्रग पैडलरों और यूजर्स से जुड़ा था, ड्रग पैडलर एवं यूजर्स से पुलिस को इस कार्रवाही में आरोपी शुभम सोनी के पास से एक अवैध पिस्टल भी जब्त हुई है। आरोपी शुभम ने पूछताछ में बताया कि अपनी सुरक्षा के मद्देनजर गुढियारी निवासी सोनू अग्रवाल से ली थी, पुलिस ने सोनू अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी:

– शुभम सोनी
– अभिषेक साहू
– लोकेश अग्रवाल

जब्त सामग्री:

– 4 पैकेट चरस
– 98 नग MDMA टेबलेट
– 1 नग इलेक्ट्रिक तोल मशीन
– 100 नग खाली कैप्सूल
– 100 नग प्लास्टिक के कैप्सूल
– 1 पिस्टल

Exit mobile version