DJ की धुन से कान पड़े सुन्न! 250 लोग अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी

250 People Admit In Hospital

250 People Admit In Hospital महाराष्ट्र में अंबेडकर जयंती के मौके पर डीजे बजाया जा रहा था. सभी उत्साह में अंबेडकर जयंती का जश्न मना रहे थे. तभी अचानक डीजे की आवाज इतनी ज्यादा तेज थी कि सभी लोगों का सिर अचानक से सुन्न होने लगा. डीजे की तेज आवाज सुनकर 250 लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. किसी को कुछ सुनाई नहीं दे रहा था. तब अफरा-तफरी मच गई. इन सभी मरीजों को 70 अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस को इस घटना की सूचना मिलने के बाद इसपर केस दर्ज कर लिया है.

दरअसल, 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर देशभर में क्रांति चौक पर सभी गाने की धुन पर मग्न थे. पुणे से 15 डीजे को शहर के आयोजन में बुलाया गया था. युवाओं ने कानफोड़ू डीजे के सामने जमकर डांस किया. इन डीजे की आवाज करीब 150 डेसिबल तक होती है.

किस उम्र के लोगों पर डीजे का बुरा असर पड़ा?

250 People Admit In Hospital वहां मौजूद लोगों की तबीयत डीजे की आवाज सुनकर बिगड़ गई. डीजे की आवाज सुनकर बीमार होने वाले लोगों की उम्र हैरान करने वाली है. इसमें बीमार होने वाले लोगों में बुजुर्ग नहीं बल्कि युवाओं की संख्या ज्यादा है. डीजे की आवाज सुनकर 17 से 40 साल के लोगों के कान सुन्न पड़ गए. इस उम्र के 250 मरीजों को हॉस्पिटल पहुंचाने की नौबत आ गई है.

तीन सर्किल के खिलाफ दर्ज किया गया केस

तय सीमा से अधिक आवाज में डीजे बजाने के लिए तीन सर्किल बुक किए गए हैं. क्रांति चौक पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण अधिनियम का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और ध्वनि प्रदूषण विनियमन और नियंत्रण अधिनियम के तहत तीन सर्किलों पर मामला दर्ज किया है. डॉक्टरों के मुताबिक, डीजे की आवाज सुनकर अगर कान सुन्न पड़ जाते हैं, तो तुरंत डॉक्टरों को संपर्क करें. 72 घंटों की देरी के बाद व्यक्ति के बहरे होने की भी संभावना है.