जहरीली शराब से यहां 25 की मौत: 60 लोग अस्पताल में भर्ती, जिले के DM-SP हटाए गए
Illicit Liquor तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो गई। 60 से ज्यादा अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति के. कन्नुकुट्टी (49) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 200 लीटर जहरीली शराब बरामद हुई है। इसमें मेथनॉल मिला हुआ है। घटना को लेकर CM एम के स्टालिन ने x पर लिखा कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं। इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
Illicit Liquor
Illicit Liquor अधिकारियों के मुताबिक, 18 जून को कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम के लोगों ने पैकेट में बिकने वाली शराब पी थी। इनमें ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर थे। रात होते-होते इन लोगों को दस्त, उल्टी, पेट दर्द और आंखों में जलन होने लगी थी। 20 से ज्यादा लोगों को कल्लाकुरिची मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 18 लोगों को पुडुचेरी JIPMER और 6 लोगों को सलेम रेफर किया गया था। कल्लाकुरिची में 12 एंबुलेंस तैनात हैं। पुलिस के मुताबिक मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह सामने आएगी।
Illicit Liquor अधिकारियों ने कहा है कि विल्लुपुरम, तिरुवन्नामलाई और सलेम से दवाईयां मंगाई गई हैं। डॉक्टरों की विशेष टीमों को कल्लाकुरिची अस्पताल बुलाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
CB-CID को सौंपी जांच, डीएम-एसपी हटाए गए
राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबी-सीआईडी से कराए जाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कल्लाकुरिची DM श्रवण कुमार जाटवथ का ट्रांसफर किया है, जबकि SP समय सिंह मीना को सस्पेंड किया है। इसके अलावा कल्लकुरिची जिले की निषेध शाखा के पुलिसकर्मियों सहित कुल 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। सीएम स्टालिन ने वरिष्ठ मंत्रियों ईवी वेलु और मा सुब्रमण्यम को प्रभावित परिवारों को सभी सहायता प्रदान करने के लिए कल्लाकुरिची भेजा है। एमएस प्रशांत को जिले का नया कलेक्टर और राजथ चतुर्वेदी को एसपी नियुक्त किया गया है।