प्रदेश में आज 107 कोरोना पॉजिटिव मिले, पढ़ें कुछ मरीजों की हिस्ट्री,राजनांदगांव में 53 मिले
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 107 नए मामले मिले हैं जबकि रायपुर एम्स में कैंसर के इलाज के लिए भर्ती बिलासपुर के व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। आज सबसे ज्यादा कोरोना के 53 मरीज राजनंदगांव जिले से मिले हैं। वहीं 68 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 755 हो गई है। नए मामले जुड़ने के बाद
छत्तीसगढ़ में अब मरीजों की संख्या 21 सौ 34 हो गई है। इनमें
अब तक 1368 मरीज पूरी तरह हुए ठीक हो होकर घर जा चुके हैं।
प्रदेश में आज रायपुर एम्स में भर्ती एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई जिसके बाद
प्रदेश में मौत का आंकड़ बढ़कर हुआ 11 हो गया है….रायपुर में कल रात देर रात से अभी तक 4 लोग संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 9 मरीज कल शाम तक मिल चुके थे। रात से अब तक मिले 4 मामलों में 1 मरीज निजी अस्पताल में डायलिसिस के लिए आया था वो संक्रमित मिला है साथ ही उसके संपर्क में आने वाला वार्ड बॉय भी संक्रमित मिला है। इसके अलावा रायपुर एम्स में 1 और डॉक्टर संक्रमित मिला है, रायपुर एयरपोर्ट के सामने जैनम भवन में बनाया गया क्वारनटाइन सेंटर में रुका एक युवक भी संक्रमित मिला है।
आज प्रदेश में
सुकमा से 3
नारायणपुर से 4
जांजगीर से 25
रायगढ़ से 7
बलरामपुर से 6
कोरबा से 2,रायपुर से 1
बिलासपुर से1
राजनांदगांव से 53
दुर्ग से 5 मरीज मिले हैं।….आज मिले मरीजों में सुकमा
CRPF के तीन जवान कोरोना पॉज़िटिव निकले हैं। जबकि
नारायणपुर
I.T.B.P.के 4 जवान कोरोना मिले हैं ये जवान पूर्व में संक्रमित जवानों के संपर्क में आये थे। जबकि राजनंदगांव में पूर्व में संक्रमित एक व्यापारी के परिजन और कर्मचारी संक्रमित मिले है । राजनंदगांव में कोरोना से एक युवक की मौत हो गई थी जिसके बाद बाद उसके और उसके परिजनों के संपर्क में आने वाले कई लोग संक्रमित मिले हैं। वही सुकमा में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद अब प्रदेश संक्रमण वाले जिलों की संख्या बढ़कर 26 से 27 हो गई है। पूरे राज्य में अब सिर्फ बीजापुर ही ऐसा जिला है जहां कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं मिला है।। वहीं दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमित 5 लोगों की पुष्टि हुई है जिसमें तीन पुरुष 2 महिलाएं शामिल है पुरुषों में एक बीएसएफ का जवान भी है।
जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि आज प्राप्त रिपोर्ट में जिले के पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है जिसमें तीन पुरुष एवं 2 महिलाएं हैं पुरुष में एक बीएसएफ का जवान भी शामिल है जो छुट्टियों से लौटा है तीसरा मरीज आज पॉजिटिव आई रिसाली की महिला का पति भी पॉजिटिव, दोनों रायपुर में किसी शादी समारोह में गए थे। 38 वर्षीय युवक जो सऊदी से 31 मई को लौटा था वह भी पॉजिटिव है 15 जून को हैदराबाद में क्वारन्टीन अवधि पूरी कर लौटा था। आज का पांचवा मरीज सेक्टर 5 की 27 वर्षीय युवती है।