18 से 44 साल के लोगों के लिए खुले 10 और टीकाकरण केंद्र, अब शहर में 10 और जिले में 18 जगह लगेगा कोरोना से बचाव का टीका
नोट- डिग्री गर्ल्स कॉलेज में भी लगेगा टीका
रायपुर। केंद्रों में लगातार हो रही भीड़ को देखते हुए रायपुर में 18 से 44 साल के लिए कोविड टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 4 से 18 कर दी गई है। बता दें कि केंद्रों में भाई भीड़ उमड़ रही थी जिसके कारण वहां आने वाले लोगों के संक्रमित होने का भी खतरा बहुत बढ़ गया था।
टीका ही है कोरोना से बचाव
10 new vaccination center in Raipur now total 18 in district